संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिला कुल्लू में फिर से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। यह आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई जगह बिजली, पानी के साथ 50 सड़कों पर वाहन सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। खराब मौसम का सबसे अधिक असर ऊझी घाटी में पड़ा। घाटी के मनाली में 18 सड़कों पर बसों के साथ दूसरे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।
बंजार में 12, आनी में 16 तथा कुल्लू में 5 सड़कें बंद हो गई हैं। हालांकि हाईवे-305 पिछले तीन सप्ताह से अवरुद्ध चल रहा है। हाईवे को बहाल करने में जुटे एनएच अथॉरिटी को भी झटका लगा है। बर्फबारी से सड़कों के साथ कई इलाकों में बिजली व पेयजल की दिक्कत भी आ रही है। जिले की चोटियों व ऊपरी इलाकों में रविवार को जहां बर्फबारी का दौर जारी रहा, वहीं जिला मुख्यालय के साथ निचले इलाकों में दिनभर बारिश होती रही। कड़ाके की ठंड से लोग तंदूर व हीटर का सहारा लेकर घरों में दुबके रहे। मौसम के बदले तेवर को देखते हुए कुल्लू के जलोड़ी दर्रा व सोलंगनाला के साथ अटल टनल के साउथ पोर्टल के धुंधी इलाके में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की गई है। जिला प्रशासन ने सैलानियों को खतरे वाले इलाकों का रुख न करने की हिदायत दी है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि मौसम की गतिविधियों पर प्रशासन नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, पांगी-किलाड़, मनाली-लेह मार्ग सहित जिला कुल्लू में भी हिमखंड की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में सैलानी व आम लोग बर्फबारी में घरों से बाहर न निकलें।