संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में बर्फबारी और बारिश थमने के बाद भी ग्रामीणों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। दुर्गम क्षेत्रों में सोमवार को भी दुश्वारियां बरकरार रही। जिले में 77 ट्रांसफार्मर अभी भी ठप पड़े हैं। इसमें थलौट डिविजन में 28, बबेली में 24, बरशैणी में 17 और मनाली में 7 ट्रांसफार्मर बाधित है।
हालांकि बिजली बोर्ड ने कुछ ट्रांसफार्मरों को बहाल किया है। इन ट्रांसफार्मरों के बंद रहने से बंजार से लेकर पर्यटन नगरी मनाली तक बिजली गुल रही। लोगों ने अंधरे में ही सर्द रात काटी। इससे घरेलू कार्य भी प्रभावित हुए। साथ ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं। ग्रामीण हेम चंद, सोहन लाल, योगराज सहित अन्य का आरोप है कि बिजली बोर्ड दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को अच्छी आपूर्ति प्रदान नहीं कर रहा है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हुए हैं। अधिकतर ट्रांसफार्मरों को बहाल किया जा रहा है। बर्फबारी के बाद और कड़ाके की ठंड के बीच दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों के लिए पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। लगभग तीन दर्जन से अधिक पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। इससे ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी लाने के लिए गांव से दूर जाना पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के चलते पाइपें जाम हो गई है, लेकिन फिर भी ग्रामीणों को पानी की सप्लाई दी जा रही है।