संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिला अस्पताल में मोबाइल फोन से ऑनलाइन पर्ची सेवा का लाभ लेने से लोगों का रुझान कम होने लगा है। अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है। इससे कोरोना संक्रमण के पांव पसारने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।
दो दिन में करीब 150 लोगों ने ही मोबाइल फोन के जरिये ऑनलाइन पर्ची बनवाई है। अस्पताल में रोजाना की ओपीडी 500 से 600 के बीच रहती है। पर्ची काउंटर पर मरीजों की कतारें लगने से अस्पताल प्रबंधन परेशान है। सोमवार को अस्पताल के पर्ची काउंटर पर मरीज घंटों देर तक खड़े रहे। सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा गया। हालांकि, मरीजों ने मास्क पहने थे। बता दें कि कुल्लू अस्पताल प्रदेश में पहला संस्थान है, जिसने ऑनलाइन पर्ची सेवा शुरू की है। लेकिन मरीज सुविधा का लाभ नहीं ले रहे हैं। मरीज लाइनों में खड़ा होना पसंद कर रहे हैं। शुरुआती दौर में शहर समेत दुर्गम क्षेत्रों के लोग ऑनलाइन पर्ची बना रहे थे।
पर्ची बनाने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
कुल्लू अस्पताल के एमएस डॉ. नरेश चंद ने कहा कि लोग ऑनलाइन पर्ची सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इससे लाइनों में खड़ा होने से छुटकारा मिलेगा। समय की भी बचत होती। लोग ऑनलाइन पर्ची बनाने के लिए रुचि नहीं दिखा रहे है। अस्पताल प्रबंधन समय-समय पर लोगों को कोरोना बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है। इसके लिए अस्पताल का निरीक्षण भी किया जाता है।
शहर में भी नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
शहर में भी लोग कोरोना बचाव को लेकर जागरूक नहीं दिख रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना मास्क घूम रहे हैं। दुकानों में सामाजिक दूरी बनाए बिना ही सामान दिया जा रहा है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि लापरवाह लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।