विश्व के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफार्म यू-ट्यूब ने साल 2019 के लिए अपना रिवाइंड वीडियो जारी कर दिया है। इनमें सबसे ज्यादा देखे गए क्रिएटर्स (वीडियो बनाने वाले), सबसे ज्यादा लाइक किए गए म्यूजिक, डांस, गेम्स और ब्यूटी वीडियोज की टॉप-10 लिस्ट शामिल हैं।
टॉप-10 म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में टी-सीरीज का 'वास्ते' गाना 10वें नंबर पर है। यह देश का दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो भी है।
वहीं सबसे ज्यादा देखे गए टॉप-10 क्रिएटर्स में देश का एक भी वीडियो बनाने वाला शामिल नहीं है। बता दें कि यूट्यूब हर साल टॉप म्यूजिक, क्रिएटर्स और वीडियोज का रिवाइंड वीडियो और लिस्ट जारी करता है।
विश्व के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफार्म यू-ट्यूब ने साल 2019 के लिए अपना रिवाइंड वीडियो जारी कर दिया है। इनमें सबसे ज्यादा देखे गए क्रिएटर्स (वीडियो बनाने वाले), सबसे ज्यादा लाइक किए गए म्यूजिक, डांस, गेम्स और ब्यूटी वीडियोज की टॉप-10 लिस्ट शामिल हैं।
टॉप-10 म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में टी-सीरीज का 'वास्ते' गाना 10वें नंबर पर है। यह देश का दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो भी है।
वहीं सबसे ज्यादा देखे गए टॉप-10 क्रिएटर्स में देश का एक भी वीडियो बनाने वाला शामिल नहीं है। बता दें कि यूट्यूब हर साल टॉप म्यूजिक, क्रिएटर्स और वीडियोज का रिवाइंड वीडियो और लिस्ट जारी करता है।