11:28 PM, 25-Jun-2020
महाराष्ट्र में 28 जून से अनलॉक-1 के चौथे चरण की होगी शुरूआत
महाराष्ट्र में 28 जून से अनलॉक-1 के चौथे चरण में छूट दी जाएगी । इसके तहत नाई की दुकान, सैलून, ब्यूटी पार्लर खोले जाएंगे। ग्राहक को इन सब सेवाओं के लिए पहले ही अपॉइनमेंट लेना होगा। इन सेवाओं में बाल काटना, बाल कलर करना, वैक्सिंग, थ्रिडिंग शामिल है। वहीं स्किन से संबंधित सेवाओं की मंजूरी नहीं होगी।
11:18 PM, 25-Jun-2020
उत्तराखंड में आज 69 नए मामले, एक की मौत
- उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही 69 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से प्रदेश में महामारी से पीडितों का आंकड़ा बढ़कर 2691 हो गया।
- प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दून अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से पीड़ित 34 वर्षीय मरीज ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया । यह मरीज उत्तरकाशी से रेफर होकर यहां आया था।
- बृहस्पतिवार को सर्वाधिक 28 ताजा मामले नैनीताल जिले में सामने आए हैं। वहीं उधमसिंह नगर जिले में 11, हरिद्वार से 10, देहरादून से आठ तथा बागेश्वर में छह मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
11:05 PM, 25-Jun-2020
गोवा में आज 44 नए मामले, कुल संख्या हुई 995
गोवा में गुरुवार को 44 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 995 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में 46 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न कोविड देखरेख केंद्रों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही अब तक राज्य में 335 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि यह लगातार तीसरा दिन है जब नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। अधिकारी ने बताया, 'बृहस्पतिवार को सामने आए 44 नएमामलों के साथ अब तक राज्य में 995 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 658 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 335 ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक दो मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।'
10:35 PM, 25-Jun-2020
पुणे में पिछले 24 घंटे में 725 नए मामले, 16 की मौत
पुणे में पिछले 24 घंटे में 725 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 16 लोगों की मौत हो गई। जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 18,240 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 655 हो गया है।
10:18 PM, 25-Jun-2020
मुंबई में आज 1365 नए मामले, 58 लोगों की मौत
मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 1365 नए मामले सामने आए और 58 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल मामलों की संख्या 70,990 हो गई है और मौत का आंकड़ा 4060 पहुंच गया है।
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 839 हुई
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 839 हो गई है, जिनमें 345 मामले सक्रिय हैं और सात लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना के 49 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2691 पहुंच गई है और अब तक 36 लोगों की मौत हुई है।
त्रिपुरा में 32 पॉजिटिव मामले
त्रिपुरा में आज 1141 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 32 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 24 लोगों ने बाहर की यात्रा की थी और अन्य कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थेः राज्य के मुख्यमंत्री
09:45 PM, 25-Jun-2020
झारखंड में आज कोरोना के 42 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2261 हुई
झारखंड में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2261 हो गई है, जिनमें 1605 ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।
09:43 PM, 25-Jun-2020
कोरोना महामारी को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार के उपभोक्ता, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के लोगों को अगले छह महीने तक मुफ्त राशन देने की मांग की।
09:28 PM, 25-Jun-2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले, 64 लोगों की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले रिपोर्ट किए गए, 64 लोगों की मौत हो गई और 3328 मरीज ठीक हुए। देश की राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 73,780 हो गई है, जिनमें 44,765 मामले सक्रिय हैं और 2429 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान में आज कोरोना के 287 नए मामले
राजस्थान में आज कोरोना के 287 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16,296 पहुंच गया है, जिनमें 12,840 लोग ठीक हो चुके हैं, 3077 मामले सक्रिय हैं और 379 लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में आज 147 नए मामले, आठ की मौत
मध्य प्रदेश में आज 147 नए मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,595 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 542 हो गया है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2434 है।
कर्नाटक में आज कोरोना के 442 नए मामले, छह की मौत
कर्नाटक में आज कोरोना के 442 नए मामले दर्ज किए गए और छह लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3716 हो गई है और मरने वालों की संख्या 170 है।
पंजाब में 142 नए मामले, सात की मौत
पंजाब में कोरोना के 142 नए मामले सामेन आए और सात लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 4769 हो गई है और मौत का आंकड़ा 120 पहुंच गया।
डीडीएमए की बैठक में लिया गया फैसला
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जिन कोरोना के मामलों की रैपिड टेस्ट के जरिए पुष्टि होगी, उनके बारे में टेस्टिंग साइट पर ही मेडिकल ऑफिसर जानकारी जुटाएंगे कि बीमारी कितनी गंभीर है।
09:02 PM, 25-Jun-2020
महाराष्ट्र में आज 4841 नए मामले और 192 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज 4841 नए मामले सामने आए और 192 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,741 पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 6931 हो गया है। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 63,342 है। महाराष्ट्र में कोरोना से मृत्यु की दर 4.69 फीसदी है।
08:53 PM, 25-Jun-2020
रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेनों को 12 अगस्त तक नहीं चलाने का फैसला किया हैः रेलवे बोर्ड
08:28 PM, 25-Jun-2020
गोवा में आज कोरोना के 44 नए मामले
गोवा में कोरोना के 44 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 995 हो गए हैं, जिनमें 658 मामले सक्रिय हैं, 335 ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हुई है।
जम्मू-कश्मीर में आज संक्रमण के 127 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में आज 127 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें 14 जम्मू से और 113 कश्मीर से मामले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या यहां 6549 हो गई है और मौत का आंकड़ा 90 पहुंच गया है।
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 पॉजिटिव मामले
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 पॉजिटिव मामले सामने आए। यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1056 हो गई है, जिनमें 702 मामले सक्रिय हैं और 354 ठीक हो चुके हैं।
08:06 PM, 25-Jun-2020
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 475 नए मामले, 15 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,648 हो गई है, जिनमें 10,190 लोग ठीक हो चुके हैं, 4852 मामले सक्रिय हैं और 606 लोगों की मौत हो चुकी है।
08:02 PM, 25-Jun-2020
महाराष्ट्र में आज 3661 लोगों ने दी कोरोना को मात
महाराष्ट्र में आज 3661 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। राज्य में अब तक 77,453 लोग ठीक हो चुके हैं।
07:51 PM, 25-Jun-2020
हरियाणा में आज कोरोना के 453 नए मामले
हरियाणा में आज कोरोना के 453 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 12,463 हो गई है। राज्य में अब तक 7380 मरीज ठीक हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा बढ़कर 198 हो गया है।
07:48 PM, 25-Jun-2020
पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि हमने कोरोनिल के निर्माण में सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है। इस दवा में इस्तेमाल किए गए कपाउंड के आधार पर हमने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया। क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों को भी हमने लोगों के सामने रखा। हमने दवा का लाइसेंस पाने के लिए कुछ गलत नहीं किया है। हमने कोरोनिल का विज्ञापन नहीं दिया है, हमने के केवल दवा के असर के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की है।