केरल में पिछले 24 घंटों में 46,387 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में यह एक दिन के अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इस दौरान 15,388 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं, संक्रमण की वजह से 32 लोगों की मौतें भी दर्ज की गई। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 309 मौतों को कोरोना मृत्यु सूची में जोड़ा गया है। मरने वालों की संख्या 51,501 है। राज्य सरकार के मुताबक, केरल में गुरुवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 62 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब ओमिक्रॉन के कुल आंकड़े 707 है।
वैक्सीन न लेने वालों को ट्रेन सफर से रोकना जनहित में
बॉम्बे हाईकोर्ट में महाराष्ट्र सरकार ने दलील दी है कि लोकल ट्रेनों में कोरोना की वैक्सीन न लेने वाले लोगों को सफर से रोकना कानूनी और उचित है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिपांकर दत्ता और जस्टिस एमएस कार्निक की पीठ के समक्ष इस रोक के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर अंतिम सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल अंतुरकर ने कहा कि हालांकि ऐसा कोई भी प्रतिबंध संविधान के अनुच्छेद 19 (1)(डी) के तहत मिले कहीं भी जाने के अधिकार का उल्लंघन करता है, लेकिन महामारी के हालात को देखते हुए यह उचित है। व्यापक जनहित में लोगों के लाभ के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। लोकल ट्रेनों में सफर के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की अनिवार्यता वाली अधिसूचना अगस्त-2021 में जारी की गई थी। याची नीलेश ओझा और तनवीर निजाम से इसे गैरकानूनी और समानता व आवागमन की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन बताया था।
बाइडन ने माना, कोरोना से थक चुका है अमेरिका
एक दिन में जहां नए वैश्विक संक्रमित 34.61 लाख दर्ज हुए, वहीं 8,832 लोगों ने जान गंवाई। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्वीकार किया कि कोविड-19 के कारण अमेरिका के लोग थक चुके हैं और उनका मनोबल भी काफी गिर गया है। लेकिन इससे निपटने के लिए उन्होंने बेहतर ढंग से काम किया है। उधर, ब्रिटेन ने तीसरी लहर धीमी पड़ने के बाद कई पाबंदियां हटाने का एलान किया।
फ्रांस-जर्मनी में ओमिक्रॉन के टूटे रिकॉर्ड
ब्रिटेन में भले ही चरम पर पहुंचकर ओमिक्रॉन के मामले घटने के बाद पाबंदियां हटाईं गईं लेकिन यूरोपीय देशों में इसका कहर बरकरार है। फ्रांस में लगातार दूसरे दिन कोरोना के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में फ्रांस में 4.36 लाख नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, जर्मनी में पिछले 24 घंटे में 1.21 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। उधर, न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर के बाद पीएम जेसिका अर्डर्न ने कहा है कि यदि महामारी सामुदायिक स्तर पर फैली तो देश में फिर से प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है।
अमेरिका-ब्राजील में बुरा हाल
अमेरिका में पिछले 24 घंटों के भीतर सात लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में हर दिन करीब 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पतालों में जबरदस्त दबाव है। इसी तरह ब्राजील में पिछले एक दिन के भीतर दो लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए। देश में लगातार दूसरे दिन देश का पिछला रिकॉर्ड टूटा है। इसी अवधि में देश में मृतक संख्या 350 रही।
अमेरिकी फार्मा कंपनी पुरस्कृत
अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला को 2022 के जेनेसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान कुछ ही महीनों में कोरोना टीका विकसित करने के लिए दिया गया है। सम्मान के तहत उन्हें करीब 10 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी। जेनेसिस फाउंडेशन किसी यहूदी व्यक्ति को मानवता में उसके योगदान व यहूदी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हर वर्ष अवॉर्ड देता है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...