न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कुआलालंपुर
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 29 Sep 2020 06:22 AM IST
मलयेशिया में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन के नेतृत्व वाले सात माह पुराने गठबंधन ने प्रांतीय चुनाव में सोमवार को विपक्ष को शिकस्त दे दी। गठबंधन ने पूर्वी सबा प्रांत के विधानसभा चुनाव में विपक्ष को हराकर सत्ता पर कब्जा किया। इस जीत से यासीन के उन आलोचकों का मुंह बद हो गया है, जो उन पर बिना चुनाव जीते ही सत्ता पाने का तंज कस रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, सबा प्रांत की कुल 73 सीटों में से यासीन के गठबंधन को 38 सीटों पर जीत मिली। इस प्रांत में अब तक यासीन के विरोधी गठबंधन की सरकार थी। विरोधी गठबंधन के नेता अनवर इब्राहीम ने बुधवार को दावा किया था कि संसद का बहुमत उनके साथ है और वह जल्द ही यासीन को हटाकर नई सरकार बनाएंगे। यासीन को संसद में बहुमत के लिए आवश्यक सदस्य संख्या से ज्यादा केवल दो सदस्यों का बहुमत हासिल है। बता दें कि यासीन भारत विरोधी महातिर मुहम्मद को हटाकर सत्ता पर काबिज हुए थे।
मलयेशिया में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन के नेतृत्व वाले सात माह पुराने गठबंधन ने प्रांतीय चुनाव में सोमवार को विपक्ष को शिकस्त दे दी। गठबंधन ने पूर्वी सबा प्रांत के विधानसभा चुनाव में विपक्ष को हराकर सत्ता पर कब्जा किया। इस जीत से यासीन के उन आलोचकों का मुंह बद हो गया है, जो उन पर बिना चुनाव जीते ही सत्ता पाने का तंज कस रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, सबा प्रांत की कुल 73 सीटों में से यासीन के गठबंधन को 38 सीटों पर जीत मिली। इस प्रांत में अब तक यासीन के विरोधी गठबंधन की सरकार थी। विरोधी गठबंधन के नेता अनवर इब्राहीम ने बुधवार को दावा किया था कि संसद का बहुमत उनके साथ है और वह जल्द ही यासीन को हटाकर नई सरकार बनाएंगे। यासीन को संसद में बहुमत के लिए आवश्यक सदस्य संख्या से ज्यादा केवल दो सदस्यों का बहुमत हासिल है। बता दें कि यासीन भारत विरोधी महातिर मुहम्मद को हटाकर सत्ता पर काबिज हुए थे।