आज देश की पूर्व मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी की 101वीं जयंती है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
सभी नेताओं ने सुबह शक्ति स्थल पहुंचकर इंदिरा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’’
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता पी सी चाको, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे। वहीं, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है, ‘‘प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। राष्ट्र-निर्माण में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। देश के लिए उनका प्रेम और जन कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा प्रेरित करती रहेगी।’’
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था।