न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Wed, 15 Sep 2021 11:28 AM IST
कुपवाड़ा जैसे दूरदराज जिले और सीमावर्ती इलाके में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। यहां पर विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। यह बात केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला ने खुमरियाल में डबल लेन बिरज के उद्घाटन मौके पर कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि विकास का लाभ कुपवाड़ा जैसे दूर-दराज और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों तक पहुंच रहा है।
केंद्र सरकार के जन संपर्क कार्यक्रम के तहत कुपवाड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए मंत्री ने कहा कि पुल पर 614.98 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इससे लोलाब घाटी को जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ा जाएगा।मंत्री ने क्षेत्र के गरीब कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त सेवा के रूप में समर्पित चिनार चैरिटी फाउंडेशन (स्थानीय एनजीओ) की एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई।
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार हमेशा समाज सेवा को प्रोत्साहित करती है और गैर सरकारी संगठनों की वित्तीय सहायता के लिए कई योजनाएं हैं। मंत्री ने कलारूस के धान के खेतों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से जॉब कार्ड की उपलब्धता और किसान कल्याण योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: वंदे भारत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया जम्मू से कटरा का सफर, शेयर किया वीडियो
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के पास समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं हैं और लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त कुपवाड़ा इमाम दीन, एसएसपी कुपवाड़ा डॉ. जीवी संदीप भी उपस्थित। मंत्री ने दोपहर बाद सरकारी डिग्री कॉलेज कुपवाड़ा में आईसीडीएस, समाज कल्याण, हस्तशिल्प के स्टालों का निरीक्षण किया।
विस्तार
कुपवाड़ा जैसे दूरदराज जिले और सीमावर्ती इलाके में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। यहां पर विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। यह बात केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला ने खुमरियाल में डबल लेन बिरज के उद्घाटन मौके पर कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि विकास का लाभ कुपवाड़ा जैसे दूर-दराज और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों तक पहुंच रहा है।
केंद्र सरकार के जन संपर्क कार्यक्रम के तहत कुपवाड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए मंत्री ने कहा कि पुल पर 614.98 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इससे लोलाब घाटी को जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ा जाएगा।मंत्री ने क्षेत्र के गरीब कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त सेवा के रूप में समर्पित चिनार चैरिटी फाउंडेशन (स्थानीय एनजीओ) की एंबुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई।
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार हमेशा समाज सेवा को प्रोत्साहित करती है और गैर सरकारी संगठनों की वित्तीय सहायता के लिए कई योजनाएं हैं। मंत्री ने कलारूस के धान के खेतों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से जॉब कार्ड की उपलब्धता और किसान कल्याण योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: वंदे भारत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया जम्मू से कटरा का सफर, शेयर किया वीडियो
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के पास समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं हैं और लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त कुपवाड़ा इमाम दीन, एसएसपी कुपवाड़ा डॉ. जीवी संदीप भी उपस्थित। मंत्री ने दोपहर बाद सरकारी डिग्री कॉलेज कुपवाड़ा में आईसीडीएस, समाज कल्याण, हस्तशिल्प के स्टालों का निरीक्षण किया।