उधमपुर। नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की 116वीं जयंती रविवार को दो स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई। नेताओं ने अब्दुल्ला की जीवनी पर रोशनी डाल कर उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
जिला कार्यालय में नेकां के जिला प्रधान सुनील वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनाई गई। आरंभ में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शेख अब्दुल्ला की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनील वर्मा ने कहा कि शेख अब्दुल्ला एक कर्मठ व दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने रियासत के दबे कुचले लोगों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। साथ ही हर तबके के लोगों को साथ लेकर पूरी धर्म निरपेक्षता के साथ भलाई व तरक्की के लिए कार्य किया।
उन्होंने कहा कि आज नेकां उनके दिखाए मार्ग व आदर्शों को लेकर चल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि अब्दुल्ला को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर जगदीश भारद्वाज, आकाश वर्मा, आदि मौजूद थे।
दूसरा कार्यक्रम अंबेडकर चौक जखैनी में आयोजित हुआ, जिसमें नेशनल कांफ्रेंस ग्रामीण के जिला प्रधान राम परशोत्तम शर्मा व अन्य मौजूद थे। इसमें भी सबसे पहले शेख अब्दुल्ला की तस्वीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी जीवनी पर रोशनी डाली गई। इस अवसर पर अधिवक्ता चौधरी मोहम्मद शफी, रमन गुप्ता, गोविंद राम, आदि मौजूद थे।
उधमपुर। नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की 116वीं जयंती रविवार को दो स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई। नेताओं ने अब्दुल्ला की जीवनी पर रोशनी डाल कर उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
जिला कार्यालय में नेकां के जिला प्रधान सुनील वर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनाई गई। आरंभ में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शेख अब्दुल्ला की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुनील वर्मा ने कहा कि शेख अब्दुल्ला एक कर्मठ व दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने रियासत के दबे कुचले लोगों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। साथ ही हर तबके के लोगों को साथ लेकर पूरी धर्म निरपेक्षता के साथ भलाई व तरक्की के लिए कार्य किया।
उन्होंने कहा कि आज नेकां उनके दिखाए मार्ग व आदर्शों को लेकर चल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि अब्दुल्ला को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर जगदीश भारद्वाज, आकाश वर्मा, आदि मौजूद थे।
दूसरा कार्यक्रम अंबेडकर चौक जखैनी में आयोजित हुआ, जिसमें नेशनल कांफ्रेंस ग्रामीण के जिला प्रधान राम परशोत्तम शर्मा व अन्य मौजूद थे। इसमें भी सबसे पहले शेख अब्दुल्ला की तस्वीर पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी जीवनी पर रोशनी डाली गई। इस अवसर पर अधिवक्ता चौधरी मोहम्मद शफी, रमन गुप्ता, गोविंद राम, आदि मौजूद थे।