उधमपुर। उधमपुर शहर का पूरा बाजार सोमवार को नागा के दिन खुला रहेगा। इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दे दी है। लेकिन, सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों में भीड़ न लगने दी जाए, और सभी मास्क पहन कर ही काम करें। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की तरफ से सप्ताहांत पाबंदियां लगाए जाने के बाद व्यापारियों के लिए सोमवार को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। क्योंकि, एक सप्ताह पहले ही प्रशासन ने लिखित आदेश जारी कर सोमवार को नागा के दिन बाजार को पूरी तरह बंद रखने को कहा गया था, और सोमवारी बाजार पर भी रोक लगा दी थी।
कुछ दिनों के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद शनिवार व रविवार को सप्ताहांत पाबंदियों का भी एलान कर दिया गया। इससे दुकानदार परेशान हो गए थे। क्योंकि, इन आदेशों के अनुसार शहर में दुकानदारों को तीन दिन तक दुकानों को बंद रखना पड़ रहा था। वे इससे होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित थे। लेकिन, रविवार को व्यापार मंडल ने उपायुक्त इंदु कंवल चिब के सामने अपनी बात रखी। हालात को देखते हुए उपायुक्त ने व्यापार मंडल को सोमवार को दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।
-----
सोमवार को बाजार खुलेगा, और सभी दुकानें खोली जाएंगी। शुक्रवार शाम तक इसी तरह हर रोज बाजार खुलेगा। लेकिन, सरकार के आदेशानुसार शनिवार व रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। सभी दुकानदारों से अपील है कि दुकानों में भीड़ न लगाएं, और ग्राहकों को मास्क पहनने पर ही दुकान के अंदर आने की अनुमति दें।
- जितेंद्र वरमानी, व्यापार मंडल प्रधान
उधमपुर। उधमपुर शहर का पूरा बाजार सोमवार को नागा के दिन खुला रहेगा। इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दे दी है। लेकिन, सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों में भीड़ न लगने दी जाए, और सभी मास्क पहन कर ही काम करें। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की तरफ से सप्ताहांत पाबंदियां लगाए जाने के बाद व्यापारियों के लिए सोमवार को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। क्योंकि, एक सप्ताह पहले ही प्रशासन ने लिखित आदेश जारी कर सोमवार को नागा के दिन बाजार को पूरी तरह बंद रखने को कहा गया था, और सोमवारी बाजार पर भी रोक लगा दी थी।
कुछ दिनों के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद शनिवार व रविवार को सप्ताहांत पाबंदियों का भी एलान कर दिया गया। इससे दुकानदार परेशान हो गए थे। क्योंकि, इन आदेशों के अनुसार शहर में दुकानदारों को तीन दिन तक दुकानों को बंद रखना पड़ रहा था। वे इससे होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित थे। लेकिन, रविवार को व्यापार मंडल ने उपायुक्त इंदु कंवल चिब के सामने अपनी बात रखी। हालात को देखते हुए उपायुक्त ने व्यापार मंडल को सोमवार को दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।
-----
सोमवार को बाजार खुलेगा, और सभी दुकानें खोली जाएंगी। शुक्रवार शाम तक इसी तरह हर रोज बाजार खुलेगा। लेकिन, सरकार के आदेशानुसार शनिवार व रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। सभी दुकानदारों से अपील है कि दुकानों में भीड़ न लगाएं, और ग्राहकों को मास्क पहनने पर ही दुकान के अंदर आने की अनुमति दें।
- जितेंद्र वरमानी, व्यापार मंडल प्रधान