उधमपुर। शहर में रविवार को पूरी पाबंदियां रहीं। बाजार में केवल दूध, दवाई, फल-सब्जी की दुकानें ही खुलीं। इसके अलावा पूरे शहर में सुबह से रात तक सन्नाटा पसरा रहा। विभिन्न हिस्सों में पुलिस नाका लगाकर लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछती रही। कई स्थानों पर लोगों को रोकने के लिए तारबंदी की गई।
जिला प्रशासन ने व्यापार मंडल को पहले ही निर्देश दिए थे कि रविवार को बाजार में केवल दूध, दवाई, फल व सब्जी की दुकानों को ही खोला जाए। मंडल ने भी इसमें पूरा सहयोग का आश्वासन दिया था। रविवार को सुबह से ही बाजार में सन्नाटा पसरा था। हर तरफ केवल तैनात किए गए पुलिस कर्मी ही नजर आ रहे थे। पुलिस ने इंदिरा चौक, सलाथिया चौक, सुभाष चौक, वीनस चौक, सैला तालाब चौक व अन्य कई स्थानों पर नाके लगाए थे, और बाजार पहुंचने वाले लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछ रहे थे।
कई लोग बिना किसी कारण के बाजार पहुंचे। इनको पुलिस ने सख्त चेतावनी देकर वापस भेज दिया। सलाथिया चौक इलाके में बहुत वाहन चलते नजर आए, तो पुलिस ने इन पर रोक लगाने के लिए धार रोड पर तारबंदी कर दी। इसके बाद सभी वाहनों को रोक कर पूछताछ की गई। पुलिस का एक वाहन शहर के विभिन्न हिस्सों में चक्कर लगाकर लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा था। नायब तहसीलदार भी बाजार का निरीक्षण कर रहे थे। सुबह व शाम को बाजार में सब्जी, फल व दवाई खरीदने के लिए कुछ लोग पहुंचे, और खरीदारी कर लौट गए।
उधमपुर: मिनी स्टेडियम के सामने पुलिस की गाड़ी अनाउंसमेंट करती हुए.- फोटो : UDHAMPUR
उधमपुरं धार रोड पर प्रशासन द्वारा लगाई गई तार.- फोटो : UDHAMPUR
उधमपुर: गोल मार्केट में वाहनों की जांच करते थाना प्रभारी.- फोटो : UDHAMPUR
उधमपुर: सप्ताहिक लॉकडाउन के चलते गोल मार्केट वाह मेन बाजार की बंद दुकानों का दृश्य- फोटो : UDHAMPUR
उधमपुर। शहर में रविवार को पूरी पाबंदियां रहीं। बाजार में केवल दूध, दवाई, फल-सब्जी की दुकानें ही खुलीं। इसके अलावा पूरे शहर में सुबह से रात तक सन्नाटा पसरा रहा। विभिन्न हिस्सों में पुलिस नाका लगाकर लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछती रही। कई स्थानों पर लोगों को रोकने के लिए तारबंदी की गई।
जिला प्रशासन ने व्यापार मंडल को पहले ही निर्देश दिए थे कि रविवार को बाजार में केवल दूध, दवाई, फल व सब्जी की दुकानों को ही खोला जाए। मंडल ने भी इसमें पूरा सहयोग का आश्वासन दिया था। रविवार को सुबह से ही बाजार में सन्नाटा पसरा था। हर तरफ केवल तैनात किए गए पुलिस कर्मी ही नजर आ रहे थे। पुलिस ने इंदिरा चौक, सलाथिया चौक, सुभाष चौक, वीनस चौक, सैला तालाब चौक व अन्य कई स्थानों पर नाके लगाए थे, और बाजार पहुंचने वाले लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछ रहे थे।
कई लोग बिना किसी कारण के बाजार पहुंचे। इनको पुलिस ने सख्त चेतावनी देकर वापस भेज दिया। सलाथिया चौक इलाके में बहुत वाहन चलते नजर आए, तो पुलिस ने इन पर रोक लगाने के लिए धार रोड पर तारबंदी कर दी। इसके बाद सभी वाहनों को रोक कर पूछताछ की गई। पुलिस का एक वाहन शहर के विभिन्न हिस्सों में चक्कर लगाकर लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा था। नायब तहसीलदार भी बाजार का निरीक्षण कर रहे थे। सुबह व शाम को बाजार में सब्जी, फल व दवाई खरीदने के लिए कुछ लोग पहुंचे, और खरीदारी कर लौट गए।

उधमपुर: मिनी स्टेडियम के सामने पुलिस की गाड़ी अनाउंसमेंट करती हुए.- फोटो : UDHAMPUR

उधमपुरं धार रोड पर प्रशासन द्वारा लगाई गई तार.- फोटो : UDHAMPUR

उधमपुर: गोल मार्केट में वाहनों की जांच करते थाना प्रभारी.- फोटो : UDHAMPUR

उधमपुर: सप्ताहिक लॉकडाउन के चलते गोल मार्केट वाह मेन बाजार की बंद दुकानों का दृश्य- फोटो : UDHAMPUR