उधमपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए थोक सब्जी मंडी रविवार को बंद रहेगी। इस दौरान मंडी में कोई खरीद फरोख्त नहीं होगी। सोमवार को मंडी खुलेगी, और जिले में सब्जी पहुंचेंगी।
कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद सरकार पाबंदियां लगा रही है। हालांकि, फल व सब्जी की बिक्री पर किसी तरह की रोक नहीं है। थोक सब्जी मंडी में हर रोज काम हो रहा है। सैकड़ों लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। मंडी में कई बार भीड़ की स्थिति भी बन रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए होल सेल फ्रूट एंड वेजिटेबल सब्जी मंडी एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि रविवार को मंडी पूरी तरह बंद रखी जाएगी।
रविवार को न तो सब्जी बेची जाएगी, और न ही कोई खरीदारी के लिए आ सकेगा। लेकिन, बाहर से आने वाले माल को उतारने की अनुमति दे दी गई है। सोमवार से शनिवार तक मंडी को नियमित खुला रखा जाएगा, और रोज की तरह काम होगा। बागवानी योजना एवं विपणन के क्षेत्र विपणन अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को मंडी को बंद रखने का एसोसिएशन ने निर्णय लिया है। इसके बारे में विभाग को जानकारी दे दी गई है। पहले एसोसिएशन सोमवार को मंडी बंद रखती थी। लेकिन, अब सोमवार को मंडी नियमित खुली रहेगी।
उधमपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए थोक सब्जी मंडी रविवार को बंद रहेगी। इस दौरान मंडी में कोई खरीद फरोख्त नहीं होगी। सोमवार को मंडी खुलेगी, और जिले में सब्जी पहुंचेंगी।
कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद सरकार पाबंदियां लगा रही है। हालांकि, फल व सब्जी की बिक्री पर किसी तरह की रोक नहीं है। थोक सब्जी मंडी में हर रोज काम हो रहा है। सैकड़ों लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। मंडी में कई बार भीड़ की स्थिति भी बन रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए होल सेल फ्रूट एंड वेजिटेबल सब्जी मंडी एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि रविवार को मंडी पूरी तरह बंद रखी जाएगी।
रविवार को न तो सब्जी बेची जाएगी, और न ही कोई खरीदारी के लिए आ सकेगा। लेकिन, बाहर से आने वाले माल को उतारने की अनुमति दे दी गई है। सोमवार से शनिवार तक मंडी को नियमित खुला रखा जाएगा, और रोज की तरह काम होगा। बागवानी योजना एवं विपणन के क्षेत्र विपणन अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को मंडी को बंद रखने का एसोसिएशन ने निर्णय लिया है। इसके बारे में विभाग को जानकारी दे दी गई है। पहले एसोसिएशन सोमवार को मंडी बंद रखती थी। लेकिन, अब सोमवार को मंडी नियमित खुली रहेगी।