Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
NDA/NA 2023: Know when the NDA notification will come, application will start and when the exam-safalta
{"_id":"638b394add6e5b61df519704","slug":"nda-na-2023-know-when-the-nda-notification-will-come-application-will-start-and-when-the-exam-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"NDA\/NA 2023 : जानिए कब आएगा एनडीए नोटिफिकेशन, कब शुरू होंगे आवेदन और परीक्षा कब होगी आयोजित","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
NDA/NA 2023 : जानिए कब आएगा एनडीए नोटिफिकेशन, कब शुरू होंगे आवेदन और परीक्षा कब होगी आयोजित
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Sat, 03 Dec 2022 05:25 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अगर आप देश की वायु सेना, जल सेना या थल सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं। तो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में दाखिले के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एनडीए एनए परीक्षा आपके लिए है। इसमें भाग लेकर आप कमिशन्ड अधिकारी बन सकते हैं।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नेवल अकादमी (NA) में दाखिला लेकर सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए इंतजार के दिन अब खत्म हुए। दिसम्बर माह की 21 तारीख को इस परीक्षा के लिए जारी होने जा रहे नोटिफिकेशन के साथ ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए 17 से 19 वर्ष के 12वीं पास युवा ही आवेदन कर सकते हैं। सेना में अधिकारी बनने के लिए बच्चों को ये अकादमी प्रशिक्षण देती है। तीनों सेनाओं के लिए प्रत्येक बैच में 300 से लेकर 350 कैडेट्स तक का चुनाव किया जाता है। जिसमें 40 कैडेट वायु सेना और 50 कैडेट नौसेना के लिए तथा बाकी बचे कैडेट्स को आर्मी के लिए कमिशन दिया जाता है। इस परीक्षा के लिए हर वर्ष 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। जिसमें तकरीबन 10 हजार छात्रों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। अगर आप भी एनडीए एनए टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं। तो सफलता के खास NDA/NA Online Course : Join Now की मदद लेकर सेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
एनडीए परीक्षा को दो पेपरों में (गणित और सामान्य योग्यता) में विभाजित किया जाता है। इसका उद्देश्य किसी उम्मीदवार की तार्किक क्षमता और सामान्य जागरूकता को परखना है। गणित के पेपर में 300 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं जबकि जनरल एबिलिटी टेस्ट में 600 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं। इन दोनों को मिलाकर लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों की होती है।
एनडीए एनए कटऑफ
NDA/NA II 2021 की लिखित परीक्षा में कटऑफ की बात करें तो 355 अंक गई थी, NDA/NA I 2021 की लिखित परीक्षा में यह कटऑफ 343 अंक गई थी। NDA/NA II 2020 की लिखित परीक्षा में कटऑफ 355 अंक तक पहुंची थी वहीं NDA/NA I 2020 की लिखित परीक्षा में कटऑफ मार्क्स 355 गया था। एनडीए एनए परीक्षा 2022 में ये कटऑफ 360 तक जा सकती है।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सकते हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त SSC CGL, SSC GD, SBI PO, CTET, NDA और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सेस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।