Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
RPSC Recruitment 2022 Food Safety Officer Posts at rpsc.rajasthan.gov.in Check Here
{"_id":"6386eb6048c953409c0741fd","slug":"rpsc-recruitment-2022-food-safety-officer-posts-at-rpsc-rajasthan-gov-in-check-here","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RPSC Food Safety Officer Recruitment: राजस्थान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्दी करें","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
RPSC Food Safety Officer Recruitment: राजस्थान खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्दी करें
जॉब डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Wed, 30 Nov 2022 11:04 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
RPSC Food Safety Officer Recruitment:राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के दो सौ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आज यानी 30 नवंबर इसके आवेदन का आखिरी दिन है।
RPSC Food Safety Officer Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (Food Safety Officer) के दो सौ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आज यानी 30 नवंबर इसके आवेदन की आखिरी तारीख है। वे उम्मीदवार जो FSO BHARTI 2022 में आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी 30 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन वेबसाइट वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया एक नवंबर 2022 से जारी है। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए आरपीएससी एफएसओ विज्ञापन पढ़ सकते हैं। वहीं परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख भी 30 नवंबर ही है। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान
राजस्थान खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए शुल्क का भुगतान किया जाएगा।
जनरल और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
ओबीसी /बीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
एससी और एसटी उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।
आवेदन पत्र संशोधित करने की लिए पांच सौ रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद के माध्यम से या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
RPSC FSO भर्ती में आयु सीमा
राजस्थान आरपीएससी एफएसओ भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 01/01/2023 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। राजस्थान लोक सेवा आयोग एफएसओ भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट देगा। राजस्थान एफएसओ के दो सौ पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव रसायन या सूक्ष्म जीव विज्ञान में डिग्री या रसायन विज्ञान में परास्नातक डिग्री या चिकित्सा में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए। इसके साथ ही राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।