Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
SSC CHSL 2022: Know when the CHSL Tier-1 exam will be conducted, who can be banned from the exam-safalta
{"_id":"638b07cfdd6e5b61df5196d9","slug":"ssc-chsl-2022-know-when-the-chsl-tier-1-exam-will-be-conducted-who-can-be-banned-from-the-exam-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"SSC CHSL 2022 : जानें कब होगा सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन, कौन हो सकता है परीक्षा से बैन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
SSC CHSL 2022 : जानें कब होगा सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन, कौन हो सकता है परीक्षा से बैन
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Sat, 03 Dec 2022 01:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
SSC CHSL 2022 परीक्षा का 6 दिसम्बर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देशभर से लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं उनके अंदर ये जानने की उत्सुकता भी है कि आखिर कब एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन कराएगी। इस आर्टिकल में हम आपको अनुमानित तिथियां बता रहे हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (CHSL) 2022 के लिए 6 दिसम्बर को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देशभर से लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं उनके अंदर ये जानने की उत्सुकता भी है कि आखिर कब एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन कराएगी। सूत्रानुसार एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित कराई जा सकती है। क्योंकि दिसम्बर 2022 से जनवरी 2023 तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। फरवरी मार्च 2023 के में टियर-1 के आयोजन के बाद एसएससी मार्च या अप्रैल में इस परीक्षा की आंसर की जारी करेगा। वहीं एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी करेगा। जिसमें ऑनलाइन टियर-1 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। अगर आप भी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 देने जा रहे हैं तो परीक्षा की बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए सफलता के SSC CHSL Online Course : Join Now की मदद ले सकते हैं।
इन गलतियों पर छिन सकता है परीक्षा में शामिल होने का मौका
परीक्षा के दौरान यदि कोई छात्र परीक्षा से जुड़ी सामग्री को परीक्षा केंद्र के बाहर ले जाने का प्रयास करता है। तो उसे 2 वर्ष तक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। वहीं अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा के दौरान केंद्र छोड़करजाना भी उसे 2 साल के लिए बैन कर सकता है। अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़े शिक्षकों, जांच कर्ताओं या सुपरवाइजर के साथ गलत व्यवहार करता है तो उसे 3 साल के लिए परीक्षा से वंचित किया जाएगा। परीक्षा के बारे में मनगढ़ंग व झूठी खबरें फैलाने वाले को भी 3 साल के लिए परीक्षा से रोकने का प्रावधान है। परीक्षा प्रश्न पत्र का फोटो खींचने, वीडियो बनाने और शेयर करने वाले को 7 वर्ष तक परीक्षा से बैन कर दिया जाएगा।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP लेखपाल, SBI क्लर्क, SBI पीओ, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सेस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।