यूकेपीएससी आरओ और एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा (UKPSC RO ARO Prelims Exam 2021) के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in से परीक्षा प्रवेश डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2021 को किया जाना निधार्रित है। उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये 08 जनवरी, 2022 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। यूकेपीएससी की परीक्षाओं का आयोजन कोविड-19 और ओमिक्रॉन से बचाव दिशा-निर्देश के अनुरूप विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :
Bank Recruitment 2021: इस बैंक में जूनियर अफसर और लिपिक कैडर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्ती, जानिए योग्यता
यूकेपीएससी ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि महाधिवक्ता कार्यालय के अन्तर्गत एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या- A-3/ E-2/ DR/ AG (RO/ ARO)/ 2021 द्वारा 15 अगस्त, 2021 को विज्ञापित महाधिवक्ता कार्यालय के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा- 2021 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 23 जनवरी, 2022 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न नगरों में किया जाएगा। उक्त परीक्षा के लिए औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र (Admit-Card) दिनांक 08 जनवरी, 2022 से आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से कोई सूचना/ प्रवेश-पत्र (Admit-Card) प्रेषित नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :
UPSC NDA-NA I 2022: यूपीएससी एनडीए-एनए परीक्षा की अधिसूचना जारी, महिलाओं को भी मिलेगा दाखिला, जानिए आवेदन का तरीका
अधिक जानकारी के लिए ukpsc.gov.in पर RO_and_ARO_Mahadhivikta_Vigyapti देखें।
विस्तार
UKPSC RO ARO Exam 2021: यूकेपीएससी यानी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से आरओ यानी समीक्षा अधिकारी और एआरओ यानी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021 (UKPSC RO ARO Prelims Exam 2021) की नई तिथियां घोषित कर दी गईं हैं। इसके साथ ही आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UKPSC RO ARO Prelims Admit Card 2021) जारी करने की तारीखें भी घोषित कर दी हैं।
यह भी पढ़ें :
Sarkari Naukri Result Live 2021: रेलवे में बंपर नौकरियों के अवसर, जानिए कब और कैसे करना होगा भर्ती आवेदन