उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी है। यूपी पुलिस में 5000 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। यह पद सब इंस्पेक्टर और पीएसी प्लाटून कमांडर के होंगे। डीजीपी मुख्यालय ने इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड द्वारा अगले माह इस भर्ती परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि यह बंपर भर्तियों को हाल ही में पुलिस विभाग में प्रमोशन के जरिए सात हजार से ज्यादा पदों को भरा गया है। देखा जाए तो पिछले दिनों लगभग 2200 पदों को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर पद पर चयनित किया गया है।
इस भर्ती के तहत महिलाओं को भी मौका दिया जाएगा। दरोगा के पदों के लिए होने जा रही भर्ती में कम से कम 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा। प्लाटून कमांडर के लगभग ढाई सौ पदों को छोड़ दिया जाए। तो बाकी बचे 4750 पदों में से 950 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। वहीं भती बोर्ड सब इंस्पेक्टर के पदों पर आदिवासियों को भी पूरा मौका दिए जाने की कोशिश में है।
भर्ती बोर्ड अखिलेश सरकार में शुरू हुई दरोगा भर्ती के परिणाम अगले माह जारी करने की तैयारी कर रहा है। सब इंस्पेक्टर के 3307 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। 2017 में सत्ता परिवर्तन के बाद इस पर ब्रेक लग गया था। हालांकि बोर्ड ने निजी कंपनी को इसकी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी थी और जुलाई 2017 में परीक्षा आयोजित भी की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी और नवंबर 2017 में इसे दोबारा कराया गया।
ये भी पढ़ें : खुशखबरः उत्तर प्रदेश में होगी 42 हजार शिक्षकों की बंपर भर्ती, जारी हुआ शेड्यूल
कब और कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए करियर विशेषज्ञ से केवल 199 रुपये में (विज्ञापन)
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी है। यूपी पुलिस में 5000 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। यह पद सब इंस्पेक्टर और पीएसी प्लाटून कमांडर के होंगे। डीजीपी मुख्यालय ने इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड द्वारा अगले माह इस भर्ती परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि यह बंपर भर्तियों को हाल ही में पुलिस विभाग में प्रमोशन के जरिए सात हजार से ज्यादा पदों को भरा गया है। देखा जाए तो पिछले दिनों लगभग 2200 पदों को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर पद पर चयनित किया गया है।