उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से 9,534 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान तो किया जा चुका है लेकिन भर्ती बोर्ड द्वारा अभी तक इसके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भर्ती बोर्ड द्वारा पुन: परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, यूपीपीआरपीबी के द्वारा तीन चरणों में कराए जाने वाले एग्जाम के शेड्यूल के बीच में ही यूपीटेट परीक्षा का भी आयोजन होना है। दोनों परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है ऐसे में इन दोनों परीक्षा की तारीखें समान होने के कारण उम्मीदवारों को कई असुविधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है। अभ्यर्थियों को इस परेशानी से बचाने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में पुन: संशोधन किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में भर्ती बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए अभी उम्मीदवार अपने पुराने एग्जाम शेड्यूल के अनुसार ही तैयारी करते रहें। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। साथ ही बाकी बचे हुए शेष दिनों में इस परीक्षा के कम्पलीट रिवीजन के लिए आप सफलता के
FREE UP Police SI Mock Test- Attempt Now की सहायता ले सकते हैं।
भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किया गया परीक्षा कार्यक्रम
यूपी-SI भर्ती के लिए पहले फेज की परीक्षा 12 नवंबर से 17 नवंबर 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे फेज की परीक्षा 20 नवंबर से 25 नवंबर 2021 के बीच और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 के बीच होगी। इसके अलावा अगर किसी शिफ्ट या तारीख की कोई परीक्षा कैंसिल हो जाती है तो उसका आयोजन तीन दिसंबर को किया जाएगा। पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों का प्रोविजनल एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले और मूल एडमिट कार्ड तीन दिन पहले उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी थी।
इस वजह से बदल सकता है शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 फेज में आयोजित की जानी है और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होनी है। UPTET का आयोजन 28 नवंबर को होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीख को बदला जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।
फ्री मॉक टेस्ट के लिए आज ही ज्वॉइन करें फ्री सफलता ऐप
अगर आप भी अपनी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की पक्की और बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो ऐसे छात्र सफलता के इस फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त NDA & NA, यूपी लेखपाल, SSC GD, यूपी SI समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है। इन कोर्सेस से आप सफलता एप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक टेस्ट, करेंट अफेयर्स और ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही
डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिए सफलता की एक नई उड़ान।
विस्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से 9,534 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान तो किया जा चुका है लेकिन भर्ती बोर्ड द्वारा अभी तक इसके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि भर्ती बोर्ड द्वारा पुन: परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, यूपीपीआरपीबी के द्वारा तीन चरणों में कराए जाने वाले एग्जाम के शेड्यूल के बीच में ही यूपीटेट परीक्षा का भी आयोजन होना है। दोनों परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है ऐसे में इन दोनों परीक्षा की तारीखें समान होने के कारण उम्मीदवारों को कई असुविधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है। अभ्यर्थियों को इस परेशानी से बचाने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में पुन: संशोधन किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में भर्ती बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए अभी उम्मीदवार अपने पुराने एग्जाम शेड्यूल के अनुसार ही तैयारी करते रहें। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। साथ ही बाकी बचे हुए शेष दिनों में इस परीक्षा के कम्पलीट रिवीजन के लिए आप सफलता के FREE UP Police SI Mock Test- Attempt Now की सहायता ले सकते हैं।