Hindi News
›
Jobs
›
Other Jobs
›
Digital Marketing: Know why there is a huge demand for digital marketing experts, how to make career-safalta
{"_id":"638f0a4e3e58297af618f975","slug":"digital-marketing-know-why-there-is-a-huge-demand-for-digital-marketing-experts-how-to-make-career-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Digital Marketing: जानिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की क्यों है भारी डिमांड, कैसे बना सकते हैं इसे करियर","category":{"title":"Other Jobs","title_hn":"अन्य नौकरियां","slug":"other-jobs"}}
Digital Marketing: जानिए डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की क्यों है भारी डिमांड, कैसे बना सकते हैं इसे करियर
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Tue, 06 Dec 2022 02:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आज डिजिटल मार्केटिंग सैकड़ों बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बन चुकी है। भारत समेत पूरी दुनिया में अभी डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की काफी डिमांड है। क्योंकि ई कॉमर्स से लेकर तमाम कंपनियों को बड़ी संख्या में इस स्किल के जानकारों की जरूरत है। आप भी अगर बेरोजगार हैं तो डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं। यह आपके लिए बेहतर करियर विकल्प साबित हो सकता है।
देश दुनिया में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री भी ग्रोथ कर रही है। अकेले भारत में ये इंडस्ट्री हजारों करोड़ की है। दरअसल विभिन्न रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 2019 में यह इंडस्ट्री 13,683 करोड़ की थी जोकि 2020 में बढ़कर 27 प्रतिशत और 2021 में बढ़कर 35 प्रतिशत की हो गई। वहीं ग्लोबल डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री भी काफी तेजी से बढ़ रही है और यह अभी तकरीबन 430 बिलियन डॉलर की है। तेजी के साथ ग्रोथ कर रही यह इंडस्ट्री अभी भी लाखों लोगों को रोजगार दे रही है और भविष्य में इसमें और भी ज्यादा नौकरियां क्रिएट होने जा रहीं हैं। इसलिए अगर आप नौकरी की तलाश में हैं या जीवन में कुछ नया करके अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको आज ही डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ जाना चाहिए। डिजिटल मार्केटिंग का काम सीखने के लिए आप सफलता डॉट कॉम की भी मदद भी ले सकते हैं। दरअसल डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स के बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए सफलता डॉट कॉम ने अब युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत की है। आप इस लिंक Digital Marketing Course : Join Now पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और इस फील्ड में अपना शानदार करियर बना सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग पारंपरिक मार्केटिंग के तरीकों की तुलना में सस्ता है और इसकी पहुंच भी ज्यादा लोगों तक है। साथ ही इसके जरिए आपको अपने टारगेट कस्टमर्स तक पहुंचने में भी आसानी होती है। इससे मार्केटिंग का कॉस्ट और भी कम हो जाता है। मार्केटिंग के पारंपरिक तरीकों की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग न सिर्फ सस्ता है, बल्कि यह उनसे ज्यादा कारगर भी है। दरअसल इसके जरिए आप अपने टारगेट कस्टमर्स तक विज्ञापनों को पहुंचा सकते हैं, जबकि ट्रेडीशनल मार्केटिंग में ऐसा बेहद मुश्किल है। साथ ही इसमें आप जरूरत के मुताबिक आसानी से अपने कैंपेन में बदलाव भी कर सकते हैं। इन्हीं कारणों की वजह से डिजिटल मार्केटिंग लगातार ग्रोथ कर रही है और यह मार्केटिंग के लिए बेहद पॉपुलर भी है।
डिजिटल मार्केटिंग के टाइप्स
कंटेंट मार्केटिंग
SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)
SMM (सोशल मीडिया मार्केटिंग)
पेड एडवरटाइजिंग
ईमेल मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग
इन्फ्लुएंस मार्केटिंग
मोबाइल मार्केटिंग
वीडियो मार्केटिंग
ऑडियो मार्केटिंग
वर्चुअल रियलिटी मार्केटिंग
इंस्टेंट मैसेज मार्केटिंग
सफलता के साथ बनाएं अपना करियर
देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्रॉफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के साथ कई कोर्स मौजूद हैं। सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आप सोशल मीडिया मैनेजर, SEO एग्जीक्यूटिव, PPC एक्सपर्ट्स, कंटेंट मार्केटर, ई-कॉमर्स मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन/मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग जैसे काम को बड़े आसानी से कर सकेंगे। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेस हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।