Hindi News
›
Jobs
›
Other Jobs
›
Digital Skills: For these 8 reasons, this course be done, BCA, B.Tech and graduate students get jobed-safalta
{"_id":"6385f9f690a44738ac78c0c6","slug":"digital-skills-for-these-8-reasons-this-course-be-done-bca-b-tech-and-graduate-students-get-jobed-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Digital Skills:इन 8 कारणों से करने चाहिए ये कोर्स, BCA, B.Tech व अन्य ग्रेजुएट छात्र बना सकते हैं शानदार करियर","category":{"title":"Other Jobs","title_hn":"अन्य नौकरियां","slug":"other-jobs"}}
Digital Skills:इन 8 कारणों से करने चाहिए ये कोर्स, BCA, B.Tech व अन्य ग्रेजुएट छात्र बना सकते हैं शानदार करियर
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Wed, 30 Nov 2022 06:00 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आज के दौर में तेजी से प्राइवेट सेक्टर जैसे डिजिटल मार्केटिंग और ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग, कॉमर्स व सर्विस इंडस्ट्री में रोजगार के नए अवसरों का सृजन हो रहा है। इसलिए नौकरी की तलाश कर रहे बीए, बीसीए, बीएससी, बीकॉम युवा इन क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें डिजिटल मार्केटिंग या ग्रॉफिक डिजाइनिंग जैसी स्किल को सीखना होगा। जिसके बाद वह कम समय में आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल कर सकते हैं।
आज जिस गति से टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है उतनी ही तेजी से प्राइवेट सेक्टर जैसे मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, ई-कॉमर्स, सर्विस इंडस्ट्री इत्यादि में रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी हो रहा है। सफलता डॉट कॉम ने Digital Marketing Course : Join Now और Graphic Design Course : Join Now में बढ़ते रोजगार अवसरों को ध्यान में रखते हुए बेहद ही वाजिब फीस में डिजिटल मार्केटिंग और ग्रॉफिक डिजाइन के कोर्सेज लांच किए हैं। इन कोर्सेस को अपने घर से ही मोबाइल पर पूरा किया जा सकता है। इन कोर्सेस की सबसे खास बात ये है कि इनमें दाखिला पाने के लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होगी। इन कोर्सों को करने के बाद अब तक हजारों युवा कम समय में आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल कर चुके हैं।
लाखों के पैकेज के साथ शुरू हुआ करिअर
"नोएडा की प्रियांशी अग्रवाल ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद Safalta केDigital Marketing कोर्स में एडमिशन लिया। कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें शहर के ही HDFC बैंक में पहली नौकरी मिल गई।"
"देहरादून की शैली श्रीवास्तव ने विज्ञान में स्नातक(बी.एससी) की। लेकिन उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिली। Safalta से Graphic Design Course करने के बाद ही नोएडा स्थित Bliss Marcom कंपनी में उन्हें पहली नौकरी मिली।
इन 8 कारणों से डिमांड में हैं ये स्किल्स
तेजी से बढ़ी है इनकी डिमांड: एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में करीब 69% कंपनियों को डिजिटल मार्केटर की तलाश है।
आकर्षक सैलरी: इन दिनों इंडस्ट्री में ऐसे प्रोफेशनल्स को आकर्षक सैलरी भी दी जा रही है।
बड़े शहरों में जॉब: डिजिटल मार्केटर की सबसे अधिक मांग मेट्रो सिटी में है। इसलिए नौजवानों को बड़े शहरों में जाकर काम करने का मौका मिलता है। इसके अलावा युवा घर बैठे भी बड़ी कंपनियों में जॉब कर सकता है।
विदेशों में नौकरी के अवसर: इन स्किल्स को सीखने के बाद न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी युवाओं के लिए नौकरी पाने के कई रास्ते खुल रहे हैं।
विज्ञापन
खुद का बिजनेस शुरू करने का मौका: डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, क्रिएटिव एजेंसी, विज्ञापन एजेंसी जैसे कई बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं।
आसानी से करिअर शुरू करने का अवसर: इस सेक्टर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण काम करने वाले कैंडिडेट्स की भारी डिमांड है जिसके चलते नए युवाओं को भी आसानी से जॉब मिल जाती है।
सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनने का मौका: किसी भी अन्य सेक्टर की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता रहता है जिससे वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं।
पाएं विश्वस्तरीय सर्टिफिकेट: इन कोर्सेज को कम्प्लीट करने के बाद न सिर्फ सफलता का कम्प्लीशन सर्टिफिकेट मिलता है बल्कि गूगल, फेसबुक जैसे विश्वस्तरीय सर्टिफिकेट के लिए भी तैयार करता है।
सफलता के इन कोर्सेस की खूबियां
35 घंटे की क्लासेज
5 घंटे की मास्टर क्लास
फ्री स्केचिंग क्लासेस
पॉपुलर और महत्वपूर्ण टूल्स की ट्रेनिंग
जॉब इंटरव्यू मेंटरशिप
इन कोर्सेस को कम्प्लीट करने वाले सभी छात्रों को इंटर्नशिप और कंपनियों में साक्षात्कार देने का मौका उपलब्ध कराया जाएगा
ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग में बनाएं भविष्य
इसके अलावा युवा ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी करिअर बना सकते हैं। सफलता से ग्रॉफिक डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स के लिए वेबसाइट क्रिएटिव डिजाइन, एडवरटाइजिंग एजेंसी, पब्लिकेशन हाउस, कम्प्यूटर गेम्स, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसी कई अन्य जगहों पर आकर्षक वेतन वाली नौकरी के अवसर खुल जाते हैं।
अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
डिजिटल मार्केटिंग व ग्रॉफिक्स डिजाइन जैसे स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज के नए बैच की शुरुआत 2 दिसंबर 2022 से होने जा रही है। आज यानी 30 नवंबर को एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स को ये कोर्स महज 999 रुपए की फीस में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद इन कोर्सेज की फीस में भारी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए आप Digital Marketing इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं। वहीं ग्रॉफिक डिजाइन कोर्स की अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए Graphic Designइस लिंक पर विजिट कर सकते हैं।
सफलता के साथ ऐसे बनाएं अपना करियर
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी या डिजिटल मार्केटिंग, ग्रॉफिक्स डिजाइनिंग जैसे फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवा इनकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त कई टेक्निकल कोर्सेस के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। इसलिए अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।