लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आज के दौर में आप अपने घर या काम की जगह में जो भी प्रिंटेड चीजें देखते हैं। उनमें एक चीज काफी कॉमन होती है इसके ग्रॉफिक कहते हैं। बुक कवर हो या मैगजीन, कपड़ों की डिजाइन्स हो या गाड़ियों के लोगो, दीवारों पर लगे पोस्टर्स हों या अखबारों के एड, कंपनियों के ब्रॉसर्स हों या सोशल मीडिया पोस्ट ग्रॉफिक्स डिजाइन आजकल हर चीज का आधार बन रही है। एक सर्वे के अनुसार भारत में ग्रॉफिक डिजाइन इंडस्ट्री 45 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक बड़ी है । 80 फीसद कंपनियां ये मानती हैं कि ग्रॉफिक डिजाइन उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अगर किसी विजुअल में इंफोग्रॉफिक का इस्तेमाल होता है तो वह 30 गुना अधिक अपीलिंग हो जाता है। वहीं 49 फीसद मार्केटर्स मानते हैं कि ग्रॉफिक का इस्तेमाल होने के बाद विजुअल कंटेंट अधिक प्रभावी हो जाता है। मार्केटर्स का ये भी मानना है कि ग्रॉफिक डिजाइन के इस्तेमाल के साथ तैयार की गई 75 से 100 शब्दों की ब्लॉग पोस्ट दोगुनी शेयर की जाती हैं। ग्रॉफिक डिजाइन स्किल से दक्ष युवाओं को एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में कम समय में आकर्षक सैलरी वाली जॉब आसानी से मिल रही है। अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो सफलता द्वारा शुरू किए गए खास Graphics Design Course : Join Now कोर्स की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिए अब तक सैकड़ों युवाओं ने अपनी ड्रीम जॉब हासिल की है।
करियर क्षेत्र | कार्य |
Brand Design | मौजूदा समय में कोई भी ब्रांड बिना डिजाइन के सफल नहीं हो सकता। हर कंपनी को लोगो, रंगों के इस्तेमाल, फोटो के इस्तेमाल और ब्रांड टाइटल, टैगलाइन के साथ अपना डिजाइन तैयार करवाना होता है। जिसे प्रोफेशनल ग्रॉफिक्स डिजाइनर तैयार करते हैं। |
Marketing and advertisement Design | सोशल मीडिया वेबसाइट्स, ई-कॉमर्स वेबसाइटों और विज्ञापनों पर हम ये डिजाइन देखते हैं। वहीं रास्ते के होर्डिंग्स, कॉफी शॉप्स, रेस्त्रां आदि पर देखे गए डिजाइन्स भी मार्केटिंग डिजाइन्स की श्रेणी में आते हैं। इनको भी ग्रॉफिक्स डिजाइनर ही तैयार करता है। |
User Interface Design | वास्तविक वेबसाइटों, एप्स, सॉफ्टवेयर और अन्य ऑनलाइन कार्यक्रमों को डिजाइन करने लिए यूआई-यूएक्स डिजाइनर्स की जरूरत होती है। ये डिजाइनर्स आपके डिवाइसों से इंटरेक्शन को बेहतर बनाते हैं। |
Product Design | इस प्रकार में प्रोडक्ट का पूरा बाहरी डिजाइन तैयार करना शामिल है। जैसे दर्शकों के सामने कोई बोतल किस तरह प्रिंट होकर आएगी। उसका क्या शेप एंड साइज रहेगा क्या उस पर प्रिंट होगा आदि। |
Publication Industry | जितनी भी चीजें प्रिंटिंग प्रेस द्वारा छपती हैं जैसे- मैगजीन, न्यूजलेटर, किताबें, रिपोर्ट्स, ब्रोशर, अखबार आदि इस प्रकार में शामिल हैं। हरेक को खास बनाने के लिए ग्रॉफिक्स डिजाइनर शब्दों और कंटेंट को डिजाइन करते हैं साथ ही वह फोटो भी डिजाइन फॉर्मेट में लगाते हैं। जिससे ये सामग्रियां आकर्षक और पठनीय बन जाती हैं। |
Packaging Industry | जैसे आपने कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदा उसका डिब्बा घर आया उस डिब्बे की बाहरी डिजाइन इसकी श्रेणी में आएगी। स्टोर में पैक रखे सामानों के कवर भी इस श्रेणी में आते हैं। |
Motion Graphic Design | आपने एनिमेशन या जीआईएफ पिक्चर्स जरूर देखी होंगी। बहुत सारी जीआईएफ काफी इंटरेक्टिव होती हैं। वहीं एनीमेशन तो हू-ब-हू रची गई मानवीय दुनिया लगते हैं। जिन्हें बच्चे खूब देखते हैं। इन सभी एनिमेशन में इस्तेमाल पिक्चर्स ग्रॉफिक्स मोशन ग्रॉफिक डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए जाते हैं। |
Type Phase Design | वो सभी फोंट जो आप दिन में कहीं भी लिखे देखते हैं इनको भी टाइप फेस डिजाइनरों द्वारा तैयार किया गया होता है। इन डिजाइनरों को टाइपफेस डिजाइनर कहा जाता है। |
देश की जानी मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्रॉफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेस हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Please wait...
Please wait...