एक शब्द है - 'है'
बेकल है
भाषा ख़ुद जिसके लिए
वह कैसे जानेगा
क्या होता है
भाषा में 'था' होना!
'वह' - एक शब्द है
एक शब्द है - 'तुम'
भाषा से मेरी
बस यही प्रार्थना है
'तुम' को 'वह' न कहना पड़े
इसलिए खोजने दो
अपने में
अपने मैं को मुझे -
शब्द है
वह भी।
साभार - पचास कविताएं
वाणी प्रकाशन
कमेंट
कमेंट X