आजकल हर वर्ग के लोग फिटनेस पर अधिक ध्यान देते हैं। हालांकि समय के चलते जिम जाना या योग करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्वस्थ और फिट रहने के लिए हम आपके किचन में हमेशा रहने वाले 'जीरे' के वो अनोखे गुण बताने जा रहे हैं, जिससे आपको स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सिरदर्द और दांत दर्द में राहत
माइग्रेन की परेशानी होने पर रोजाना काले जीरे का तेल सिर और माथे पर लगाएं। इससे राहत मिलेगी। अगर दांत दर्द है, तो गर्म पानी में काले जीरे के तेल की कुछ बूंदें डाल कर कुल्ला करने से दर्द में आराम मिलेगा।
पेट के लिए फायदेमंद
एंटीमाइक्रोबियल गुणों के कारण काले जीरे के सेवन से पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे, डायरिया, एसीडिटी, पेट दर्द, दस्त, पेट में कीड़े होना आदि समस्याओं में आराम मिलता है। कब्ज़ होने पर तुरंत थोड़ा सा काला जीरा खा लें, आराम मिलेगा।
रोगाणुरोधक
अगर घाव या फुंसियां हो गई हैं, तो काले जीरे के पाउडर का लेप बना लें, फिर उसे घाव पर लगाएं। इससे जल्दी ही राहत मिल जाएगी। एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण ये संक्रमण फैलने से रोकता है।
इम्यून सिस्टम मजबूत करे
जीरे का सेवन करने से इम्यूनिटी सिस्टम सही रहता है। ये इम्यूनिटी बढ़ाने में बोनमैरो और रोग-प्रतिरोधक सेल्स की मदद करता है। इससे थकान और कमजोरी नहीं होती है।