09:38 PM, 10-Apr-2021
कूचबिहार जिले में नेताओं के प्रवेश पर रोक
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा है कि कूचबिहार जिले में किसी भी राष्ट्रीय, राज्य या अन्य पार्टी के किसी भी राजनीतिक नेता को तत्काल प्रभाव से अगले 72 घंटों तक प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
08:28 PM, 10-Apr-2021
सीतलकुची हिंसा पर सीआईएसएफ ने दी सफाई
सीतलकुची हिंसा पर सीआईएसएफ ने सफाई देते हुए कहा कि मतदानकेंद्र पर कई लोगों ने हमारे हथियार को छीनने की कोशिश की। इसी कारण से मतदान केंद्र पर तैनात जवानों ने आत्मरक्षा और मतदान अधिकारियों को बचाने के लिए 6 से 8 राउंड फायरिंग की।
06:51 PM, 10-Apr-2021
बंगाल में चौथे चरण का मतदान समाप्त
बंगाल में चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे चरण में कुल 76.16 फीसदी मतदान हुआ है।
06:16 PM, 10-Apr-2021
बंगाल में शाम छह बजे तक 76.16 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल में शाम छह बजे तक 76.16 फीसदी मतदान हुए हैं।
05:34 PM, 10-Apr-2021
शाम साढ़े पांच बजे तक 75.93 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल में शाम साढ़े पांच बजे तक 75.93 फीसदी मतदान हुआ है।
05:07 PM, 10-Apr-2021
कूचबिहार में चार लोगों की मौत के लिए अमित शाह जिम्मेदार : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कूचबिहार की घटना के लिए अमित शाह पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं दूंगी क्योंकि वे तो गृह मंत्री के आदेश के तहत ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह घटना पूर्व से नियोजित थी। मैं मामले की जांच का आदेश दूंगी।
04:53 PM, 10-Apr-2021
ममता बनर्जी की नींद उड़ी हुई है:पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की नींद उड़ी हुई है, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता है लेकिन दीदी को यह बात समझ नहीं आती।
04:47 PM, 10-Apr-2021
बैसाख की आंधी टीएमसी और उसके गुंडों को उड़ा कर ले जाएगी: पीएम मोदी
अब अभाव पीछे छूटेगा और आकांशी बंगाल का उदय होगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी। अब सरकार के फैसले सरकार तय करेगी, तोलाबाज तय नहीं करेंगे। इस बार बैसाख की आंधी टीएमसी और उसके गुंडों को उड़ा कर ले जाएगी।
04:45 PM, 10-Apr-2021
2 मई से बंगाल में असोल परिवर्तन का महायज्ञ शुरू होगा: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2 मई से बंगाल में असोल परिवर्तन का महायज्ञ शुरू होगा। ये महायज्ञ तुष्टिकरण, तोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा। अब बंगाल में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ विकास का डबल इंजन लगने वाला है
04:44 PM, 10-Apr-2021
भाजपा की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों की फाइल खुलेगी: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल की भाजपा सरकार में नए अस्पतालों के निर्माण के साथ ही पुराने अस्पतालों को बेचने वालों, जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों, सबकी फाइल खुलेगी। जिन्होंने बंगाल के लोगों को लूटा है, उन सभी को सजा मिलेगी।
04:42 PM, 10-Apr-2021
दीदी की दुर्नीति ने किसानों की कमर तोड़ी है: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल में आलू किसानों को उनकी बीज की कीमत तक नहीं मिल पा रही है। बिचौलियों और कोल्ड स्टोरेज के सिंडिकेट ने किसानों को बहुत परेशान किया है। उन्होंने कहा कि दीदी की दुर्नीति ने किसानों की कमर तोड़ी है, भाजपा की डबल इंजन सरकार सिंडिकेट की कमर तोड़ेगी।
04:40 PM, 10-Apr-2021
दीदी की टीएमसी हत्या करने में एक्सपर्ट है: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिल्प, बिजनेस, चाकरी, निवेश, यहां की TMC सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं है। दीदी की टीएमसी सिर्फ तोलाबाजी में एक्सपर्ट है। दीदी की टीएमसी कटमनी-सिंडिकेट में एक्सपर्ट है। दीदी की टीएमसी भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या में एक्सपर्ट है।
04:35 PM, 10-Apr-2021
दीदी ने मुस्लिम बहनों के साथ बहुत बुरा किया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जिन मुस्लिम बहनों, बेटियों ने दीदी को इतना प्यार दिया, उनके साथ तो दीदी ने बहुत ही बुरा किया। भाजपा सरकार ने तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्त करने के लिए सख्त कानून बनाया। लेकिन दीदी मुस्लिम बहनों के ही विरोध में खड़ी हो गईं।
04:32 PM, 10-Apr-2021
दीदी सबकुछ जानती थीं लेकिन चुप रहीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बहन-बेटियों के साथ जघन्य अपराध होते रहे, दीदी चुप रहीं। जो सरकारी प्रकल्प बनाए, वो भी किसी को आधे-अधूरे पहुंचे, कटमनी देकर पहुंचे, किसी को आजतक लाभ नहीं मिला, दीदी आप सब जानती थीं, लेकिन तब भी चुप थीं।
04:28 PM, 10-Apr-2021
दीदी याद रखिए ये 2021 का बंगाल है:पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आदरणीय दीदी, याद रखिए, ये 2021 का बंगाल है। अब आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आप बंगाल के लोगों को डराने की, उनमें भय फैलाने की जितनी कोशिश कर रही हैं, उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं।