16 लोग नए मिले डेंगू संक्रमित
सुल्तानपुर। जिले में बुधवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी और मलेरिया विभाग की ओर से 223 लोगों की जांच की गई। जांच में 16 लोग डेंगू संक्रमित पाए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल ने बताया कि बुधवार को जिले के 14 ब्लॉकों के साथ ही जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में कुल 223 लोगों की जांच की गई। जांच में कुल 16 लोग डेंगू संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी ने बताया कि मौसम बदलने से डेंगू पर अंकुश लग गया है। बहुत जल्द इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। संवाद