बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को छह मुकाबले हुए जिसमें आजमगढ़, वाराणसी, झांसी, मिर्जापुर व प्रयागराज मंडल ने मैच जीत लिया। वहीं अलीगढ़ और बरेली के बीच मैच ड्रॉ रहा।
शनिवार को पहला मैच अलीगढ़ और बरेली के बीच हुआ। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और मैच ड्रॉ रहा। दूसरा मैच आजमगढ़ और बस्ती के बीच हुआ जिसमें आजमगढ़ ने 1-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच मुुुरादाबाद और वाराणसी के बीच हुआ जिसमें वाराणसी ने 11-0 से जीत दर्ज की। वाराणसी की ओर से सर्वाधिक गोल अमृता पटेल ने किए। चौथा मैच कानपुर और झांसी के बीच हुआ जिसमें झांसी ने 4-1 से जीत दर्ज की। रिमझिम ने तीन गोल किए। पांचवां मुकाबला मिर्जापुर और अयोध्या के बीच हुआ जिसमें मिर्जापुर ने 10-0 से जीत दर्ज की। इसमें प्रिया ने सर्वाधिक गोल किए। छठा और अंतिम मुकाबला सहारनपुर और प्रयागराज के बीच हुआ। सहारनपुर की टीम के खिलाड़ी शुरुआत से ही सुस्त दिखे और प्रयागराज ने 2-0 से मैच जीत लिया। इस मौके पर अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद अरुण कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्दीकी, सज्जाद हुसैन आदि मौजूद रहे।
खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को शपथ दिलाई
फोटो- 3, 4
केडी सिंह बाबूू स्टेडियम में एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण ने फुटबॉल खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें अपने-अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए।
जूडो के लिए चयन 3 दिसंबर को
जूडो के खिलाड़ियों का चयन फिजिकल एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि जूडो खेल के लिए अंडर-14 वर्ष से कम बालक-बालिका का चयन तीन दिसंबर को किया जाएगा। इसमें 15 बालक एवं 15 बालिकाओं को जूडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा और किट आदि निशुल्क मिलेगी।