समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को भाजपा प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के कई थानाध्यक्षों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। इस संबंध में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को सपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मिलकर ज्ञापन दिया।
सपा ने आरोप लगाया कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जसवंत नगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 4 थानाध्यक्षों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। सपा के समर्थकों व कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर उनके वाहनों की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। कई घंटो तक उन्हें रोककर रखा जाता है ताकि वे चुनाव प्रचार न कर सके और उनके वाहनों को भी सीज कर दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि तत्काल इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगए।
इन्हें भेजा गया अवकाश पर
चौधरी ने अपने ज्ञापन में कहा है कि मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जसवंत नगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत थानाध्यक्ष बैदपुरा राजीव यादव, थानाध्यक्ष चौबिया जय प्रकाश यादव, थानाध्यक्ष जसवंत नगर सलमान सिद्दीकी व और थानाध्यक्ष भरथना को जबरन अवकाश पर भेज दिया गया है।