कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित इलेक्शन स्ट्रैटजी कमेटी और चार्जशीट कमेटी के साथ लंबी बैठक की। कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने के साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। तय हुआ कि गैर कांग्रेसी सरकारों के समय में जनता के साथ हुए विश्वासघात को सामने लाया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने चुनाव के मद्देनजर जनता से जुड़े मुद्दों पर सुझाव रखे।
इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति और उससे संबंधित कार्यक्रमों को ठीक से लागू किया जाए। पार्टी के मुख्य संगठन, सभी विभागों, फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों की भूमिका निर्धारित की गई। उनके लिए लक्ष्य भी दिए गए। इस बैठक में कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, को-ऑर्डिनेटर व पूर्व सांसद राकेश सचान के अलावा बीपी सिंह, संजय कपूर, बृजलाल खाबरी, मोनिंदर सूद बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।
चार्जशीट कमेटी की बैठक में यूपी में भाजपा, सपा और बसपा की सरकारों की खामियों को अधिकाधिक जनता के सामने रखने का फैसला हुआ। तय हुआ कि इससे संबंधित प्रचार सामग्री पार्टी की कोर टीम मुहैया कराएगी। जिन लोगों को प्रशिक्षित किया गया है, उनकी मदद से इन खामियों को गांव-मोहल्लों और गलितों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें जनता के साथ हुए कथित विश्वासघात का भी पर्दाफाश किया जाएगा। चार्जशीट कमेटी की बैठक में आचार्य प्रमोद कृष्णन, को-ऑर्डिनेटर नदीम जावेद और सदस्यों में प्रवीन सिंह ऐरन, मीम अफजल, प्रदीप माथुर के अलावा सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष भी अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
विस्तार
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित इलेक्शन स्ट्रैटजी कमेटी और चार्जशीट कमेटी के साथ लंबी बैठक की। कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने के साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। तय हुआ कि गैर कांग्रेसी सरकारों के समय में जनता के साथ हुए विश्वासघात को सामने लाया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने चुनाव के मद्देनजर जनता से जुड़े मुद्दों पर सुझाव रखे।
इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति और उससे संबंधित कार्यक्रमों को ठीक से लागू किया जाए। पार्टी के मुख्य संगठन, सभी विभागों, फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों की भूमिका निर्धारित की गई। उनके लिए लक्ष्य भी दिए गए। इस बैठक में कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, को-ऑर्डिनेटर व पूर्व सांसद राकेश सचान के अलावा बीपी सिंह, संजय कपूर, बृजलाल खाबरी, मोनिंदर सूद बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।
चार्जशीट कमेटी की बैठक में यूपी में भाजपा, सपा और बसपा की सरकारों की खामियों को अधिकाधिक जनता के सामने रखने का फैसला हुआ। तय हुआ कि इससे संबंधित प्रचार सामग्री पार्टी की कोर टीम मुहैया कराएगी। जिन लोगों को प्रशिक्षित किया गया है, उनकी मदद से इन खामियों को गांव-मोहल्लों और गलितों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें जनता के साथ हुए कथित विश्वासघात का भी पर्दाफाश किया जाएगा। चार्जशीट कमेटी की बैठक में आचार्य प्रमोद कृष्णन, को-ऑर्डिनेटर नदीम जावेद और सदस्यों में प्रवीन सिंह ऐरन, मीम अफजल, प्रदीप माथुर के अलावा सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष भी अध्यक्ष भी मौजूद रहे।