पेपर मिल तिराहा पर बुधवार रात दो बजे हुए हादसे में पूरी गलती जीप चालक की थी। 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जीप दौड़ा रहे चालक ने मजदूरों संदीप व सुरेंद्र को रौंद दिया था। यह तथ्य सामने आया है स्मार्ट सिटी कंपनी के महाप्रबंधक द्वारा कराई गई जांच में।
महाप्रबंधक एससी सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी के बाद टीम भेजकर जांच कराई थी। इसमें सामने आया कि चालक बेतहाशा रफ्तार से जीप दौड़ा रहा था।
यही कारण रहा कि टक्कर से बैरिकेडिंग टूट गई। तिराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं बल्कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के तहत टेबल टॉप बनाया जा रहा है।
तीन ओर टेबलटॉप बन चुका है और चौथा बन रहा है। यहीं पर हादसा हुआ। उनका कहना था कि टेबलटॉप की कुल लंबाई साढ़े छह मीटर होती है।
इसमें टेबलटॉप तीन मीटर ऊंचा होता है और दोनों ओर पौने दो-पौने दो मीटर का स्लोप होता है। चौराहे पर टेबल टॉप इसलिए बनाया जाता है।
ताकि रेड लाइट पर पैदल यात्री आसानी से सड़क पार करते हुए ऊंचे फुटपाथ पर पहुंच जाए। यह मुख्य रूप से वहीं पर बनाया जाता है जहां किनारे में ऊंचे फुटपाथ होते हैं। पेपर मिल तिराहे के दोनों ओर फुटपाथ ऊंचा है।