न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 30 Sep 2021 01:49 PM IST
कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में प्रदेश सरकार ने उनके परिजनों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। ये जानकारी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि एडीजी जोन गोरखपुर को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पुलिसककर्मियों के खिलाफ पूर्व में गठित जांच समिति जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे सभी अफसर व कार्मिक जो अति गंभीर अपराधों में लिप्त हैं उनकी बर्खास्तगी की जाए।
उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिस अफसरों व कार्मिकों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती न दी जाए।
विस्तार
कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में प्रदेश सरकार ने उनके परिजनों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। ये जानकारी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि एडीजी जोन गोरखपुर को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पुलिसककर्मियों के खिलाफ पूर्व में गठित जांच समिति जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे सभी अफसर व कार्मिक जो अति गंभीर अपराधों में लिप्त हैं उनकी बर्खास्तगी की जाए।
उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त पुलिस अफसरों व कार्मिकों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती न दी जाए।