कोलंबिया की स्पोर्ट्सवियर कंपनी के एक्सक्लूसिव इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर चोगोरी इंडिया रिटेल ने तीन नए स्टोर खोले हैं।
ये नए स्टोर दिल्ली के सत्य निकेतन और खान मार्केट और देहरादून में पैसिफिक माल में खोले गए हें। तीन नए स्टोर के साथ भारत में चोगोरी के 5 कोलंबिया ब्रांड स्टोर हो गए हैं।
कोलंबिया स्पोर्ट्स वियर कंपनी ने चोगोरी इंडिया रिटेल लिमिटेड के साथ एक्सक्लूसिव करार के जरिए भारत के बाजार में प्रवेश किया था।