हर भारतीय के साथ भारतीय कारोबार की उत्पादकता को बढ़ाने व उन्हें सरल बनाने के उद्देश्य से माइक्रोसॉफ्ट आने वाले समय में भारत को क्लाउड सेवा से जोड़ने जा रही है।
भारत के डिजिटाइजेशन कार्यक्रम में तेजी के साथ उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सेवा के जरिए ई-कॉमर्स कंपनियों, स्टार्ट अप व स्मार्ट सिटी के लिए कई नई चीजें लांच करने जा रही है।
स्मार्ट सिटी के लिए माइक्रोसॉफ्ट के ओजुर कंप्यूटिंग के तहत सोल्यूशन बनाने वाली स्टार्ट अप कंपनियों को तो माइक्रोसॉफ्ट 80 लाख रुपये की मदद भी देगी।
माइक्रोसॉफ्ट साइबर सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं का समाधान ‘न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी’ की तर्ज पर ढूंढने में जुटी हुई है। पासवर्ड तोड़कर लोगों को ई-मेल और मोबाइल डेटा में सेंध लगाए जाने की चिंता से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए वह पासवर्ड के झंझट को ही खत्म करने की संभावनाओं पर काम कर रही है।
सत्या नडेला ने बताया कि हम पासवर्ड के जरिए हैकिंग को खत्म करने के लिए बायोमैट्रिक्स पर आधारित सुरक्षा तकनीक पर काम कर रहे हैं। ऐसा होने पर हैकरों के लिए पासवर्ड ब्रेक साइबर चोरी करना मुमकिन नहीं रह जाएगा।