महान ग्रह पृथ्वीपुत्र मंगल आज 17 मई की सुबह 09 बजकर 32 मिनट पर कुंभ राशि की यात्रा समाप्त करके मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि पर ये 27 जून की सुबह 5 बजकर 39 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल अति उत्साही, ऊर्जावान, आग्नेयास्त्रों, सेना तथा जमीन जायदाद के कारक हैं इनके राशि परिवर्तन का आमजन पर सीधा असर पड़ता है। सभी राशियों के लिए इनका प्रभाव कैसा रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि
राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए मंगल अत्यधिक भागदौड़ और अधिक खर्च का सामना करवाएंगे। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा या तो आर्थिक हानि होगी अथवा कर्ज के रूप में दिया गया धन समय पर नहीं मिलेगा। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्ति के योग यात्रा सावधानीपूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें।
वृषभ राशि
राशि से एकादश लाभभाव में गोचर करते हुए मंगल सभी परेशानियों का शमन करेंगे आप जैसी सफलता चाहेंगे हासिल करेंगे। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो उसमें सफलता जरूर मिलेगी। उच्चाधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे और सहयोग भी मिलेगा। रोजगार की दिशा में किया गया हर प्रयास सफल रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी।
मिथुन राशि
राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कार्यक्षेत्र का विस्तार तो होगा ही नौकरी में भी पदोन्नति तथा मान-सम्मान की वृद्धि के योग। सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी प्रभाव बेहतरीन रहेगा। आय के साधन बढ़ेंगे काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने के योग है। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ही ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। प्रेम विवाह का निर्णय लेना चाह रहे हों तो भी ग्रह अनुकूल रहेंगे।
कर्क राशि
राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए मंगल धर्म और आध्यात्म के प्रति उन्नति प्रदान करेंगे। अनाथालयों की मदद करने एवं धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य भी करेंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। अपनी रणनीतियों एवं योजनाओं को भी गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे।