मेष
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन से जुड़ी कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा। हालांकि धैर्य और विवेक के साथ आगे बढ़ने पर आप सभी चुनौतियों से पार पाने में कामयाब हो सकते हैं। इस दौरान सेहत और संबंध दोनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी। आपके अपने गलतफहमियों के शिकार हो सकते हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यवसाय करने जा रहे हैं तो धन संबंधी चीजों को स्पष्ट करके ही आगे बढ़ें। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले यदि बाहर निबटा लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें। आपसी बातचीत में किसी के लिए कोई ऐसा शब्द निकालने से बचें जिससे आपके अपनों से बने-बनाए संबंध खराब हो जाएं। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको आलस्य छोड़कर हाथ में आए अवसर का लाभ उठाना होगा। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर की भावनाओं या मजबूरियों की अनदेखी न करें। कठिन समय में जीवनसाथी का साथ बना रहेगा। खान-पान पर ध्यान दें और मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहें।
उपाय : शक्ति उपासना करें। किसी देवी मंदिर में जाकर माता को चुनरी चढ़ाएं।
वृषभ
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नए अवसर लेकर आ रहा है। करिअर-कारोबार में मनचाही प्रगति होगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का सहयोग प्राप्त होगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। सप्ताह के मध्य में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। किसी वरिष्ठ की मदद से भूमि-भवन से जुड़े विवाद का समाधान निकलेगा। यात्रा सुखद एवं लाभदायक होगी। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। परिजन आपके प्रेम पर शादी की मुहर लगा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा। परिजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। इस सप्ताह संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा, जिससे आपके सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी।
उपाय : किसी मंदिर में पूजा की सामग्री दान करें। प्रतिदिन भगवान विष्णु की साधना करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सौभाग्य का साथ लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए यह समय अत्यंत अनुकूल है। ऐसे में कार्य विशेष में सफलता पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें। करिअर-कारोबार में उन्नति के नये अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लाभ के नये स्रोत बनेंगे। आपकी मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा। लंबे समय से बेरोजगार चल रहे लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। सीनियर्स आपके कार्य की तारीफ करेंगे। सप्ताह के मध्य में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों में बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और आप अपने लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन सुखी बना रहेगा। जीवनसाथी का सम्मान बढ़ेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
उपाय : प्रतिदिन भगवान विष्णु की उपासना करें और पीपल को स्नान-ध्यान के बाद जल दें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह ख्वाबों की दुनिया से बाहर निकल कर जमीन पर मेहनत करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा हाथ आया अवसर निकल जाएगा। इस सप्ताह आपको दूसरों के बहकावे में आने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। ऐसे में आलस्य का त्याग करें और समय का प्रबंधन करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ें। किसी तीसरे के व्यक्ति के दखल से आपके प्रेम-संबंधों में गलतफहमियां पनप सकती हैं। ऐसे में आपको किसी भी मसले को विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने की जरूरत रहेगी। किसी महिला मित्र की मदद से बिगड़ी बात बन सकती है। घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को लेकर भाई-बहन आपके विरोध में आ सकते हैं, लेकिन जीवनसाथी आपके साथ परछाईं बन कर खड़ा रहेगा। मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहें।
उपाय : प्रतिदिन चंद्र दर्शन करें और भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जप करते हुए शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
सिंह
बीते सप्ताह के मुकाबले सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी राहत भरा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से घरेलू उलझन को सुलझाने में बड़ी सफलता मिलेगी। लंबे समय से बीमार चल रहे किसी प्रिय सदस्य की सेहत में सकारत्मक सुधार देखने को मिलेगा। घर में किसी प्रिय सदस्य के आगमन से खुशियों का माहौल रहेगा। किसी मित्र की मदद से कांट्रैक्ट पर कार्य करने वालों को बड़े लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के मध्य में घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है। करियर-कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप प्रगति देखने को मिलेगी। बाजार में फंसा धन निकल आने पर मन को संतोष होगा। प्रेम संबंधों में उपजी सारी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ निकटता बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी यात्रा पर घूमने-फिरने निकल सकते हैं।
उपाय : प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की उपासना अत्यंत फलदायी होगी। प्रतिदिन भगवान सूर्य को अघ्र्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।