Nissan Magnite SUV Bookings : जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan की Magnite (मैग्नाइट) एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद से ब्रांड का एक बहुत ही सफल मॉडल रहा है। निसान का दावा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को अब तक 60,000 से ज्यादा संचयी बुकिंग मिल चुकी है। साफ तौर पर, मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी ने निसान को अगस्त 2021 में अपनी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज करने में मदद की है।
निसान मोटर इंडिया ने बताया कि अगस्त 2021 में कंपनी ने थोक बिक्री में लगभग चार गुना इजाफा दर्ज किया है। वाहन निर्माता ने दावा किया है कि उसने अपने दो ब्रांडों निसान और डैटसन में 3,209 यूनिट्स बेचीं हैं। ऑटो कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 810 यूनिट की थोक बिक्री दर्ज की थी। अगस्त की बिक्री के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ, बुकिंग की बढ़ती आमद के साथ ग्राहकों की भावना सकारात्मक है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि आपूर्ति चेन पर विशेष रूप से सेमिकंडक्टर के वैश्विक संकट के कारण एक चुनौती है। आपूर्ति चेन की यह समस्या डिलीवरी के समय को प्रभावित कर रही है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ा रहा है।
कंपनी ने इसे पिछले साल दिसंबर में भारत की सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया गया था। स्पोर्टी लुक और डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और कम कीमत के कारण यह एसयूवी युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हुई है। इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी इस साल इसकी कीमत में तीन बार इजाफा किया है। निसान मोटर इंडिया के मुताबिक नई Nissan Magnite के टॉप वैरिएंट्स के XV और XV (प्रीमियम) की मांग सबसे ज्यादा है। इन वेरिएंट्स को 60 फीसदी से ज्यादा लोगों ने चुना है। इसके अलावा करीब 30 फीसदी लोगों ने CVT ऑटोमेटिक वेरिएंट को पसंद किया है। कंपनी के मुताबिक निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के बाद से इसकी 2 लाख 80 हजार से ज्यादा इंक्वायरी की गई है। साथ ही मैग्नाइट एसयूवी के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी खूब हो रही है।
वेरिएंट्स और रंग
नई Magnite, CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पहले Renault Triber में हो चुका है। Magnite की पांच ट्रिम्स हैं। इनमें XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) शामिल हैं। इसमें ग्राहकों को 20 अलग-अलग ग्रेड्स में से चुनने का विकल्प मिलता है। यहां ग्राहक इंजन, ट्रांसमिशन और ऑप्शनल फीचर के आधार पर अपनी पसंद की ट्रिम और मॉडल को चुन सकेंगे। इसके अलावा यह कार आठ रंगों में उपलब्ध है जिनमें चार डुअल-टोन कलर्स शामिल हैं।
दो इंजन ऑप्शन
Nissan Magnite भारत में दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है - 1.0 लीटर और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 70 bhp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 97 bhp का पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, टर्बो पेट्रोल यूनिट में ऑप्शनल CVT ऑटोमैटिक यूनिट का भी विकल्प है, जो 152 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मैग्नाइट की 5 यूनिट्स के पहले बैच का निर्यात कर चुकी है। हाल ही में ASEAN NCAP (New Car Assessment Programme), आसियान एनसीएपी (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट में ने मैग्नाइट की सेफ्टी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट जारी की थी। इस टेस्ट के लिए निर्यात की गई यूनिट्स में से एक का इस्तेमाल हुआ था। आसियान NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार निसान मैगनाइट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) श्रेणी के लिए 39.02 पॉइन्ट हासिल करने में सफल रही। इसने चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (COP) के लिए 16.31 पॉइन्ट और सेफ्टी असिस्ट कैटेगरी के लिए 15.28 पॉइन्ट मिले। एसयूवी को टेस्ट की गई तीन श्रेणियों में से कुल स्कोर के आधार पर 70.60 अंकों के साथ 4-स्टार आसियान एनसीएपी रेटिंग मिली।