Eicher Motors (आयशर मोटर्स) ने तमिलनाडु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण भारत में Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) के तीन प्लांट को तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। चेन्नई स्थित रेट्रो बाइक निर्माता तमिलनाडु राज्य में चेन्नई और उसके आसपास स्थित सभी तीन प्लांट्स में 27 मई से 29 मई तक कामकाज बंद रखेगी।
रॉयल एनफील्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी बी गोविंदराजन द्वारा हस्ताक्षर किए हुए और मजदूरों को दिए गए एक इंटरनल नोट में कहा गया है, "हम सोमवार, 31 मई से कामकाज फिर से शुरू करेंगे।" गोविंदराजन ने नोट में कहा, "उपरोक्त दिनों के बदले बाजार की जरूरतों के मुताबिक बाद में काम किया जाएगा।"
इससे पहले कंपनी ने कोविड-19 महामारी के कारण मई में अपने प्लांट में कामकाज को बंद कर दिया था। कंपनी द्वारा की गई एक आधिकारिक घोषणा के मुताबिक इससे पहले प्लांट 13 मई से 15 मई तक बंद थे।
तमिलनाडु में कई अन्य वाहन निर्माता के उत्पादन प्लांट मौजूद हैं। तमिलनाडु में पिछले हफ्ते एक दिन में 30,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। जिससे यह भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। इस समय राज्य में लॉकडाउन लागू है, लेकिन ऑटो उत्पादन स्थलों को कुछ नियमों और शर्तों के तहत लॉकडाउन से छूट दी गई है।
रॉयल एनफील्ड के अलावा, हीरो मोटोकॉर्प सहित अन्य प्रमुख दोपहिया निर्माताओं ने कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए अपने प्लाटं में काम बंद करने का फैसला किया है, जो कई मोर्चों पर चिंता का कारण है।