भारतीय बाजार में 4-मीटर वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग बढ़ती जा रही है। क्या आपको पता है भारत की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार 13 साल पहले आई थी। Ford Fusion नाम की इस कार ने यूरोपियन बाजार में तो धूम मचा दी थी, लेकिन भारत में यह फ्लॉप साबित हुई। आज हम इसी कार की नाकामयाबी के कारणों का पता करेंगे-
कीमत
कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.04 लाख रुपए और डीजल वैरिएंट की कीमत 6.98 लाख रुपए थी। कार का लुक के हिसाब से भारत में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा आंकी गई। मारुति इस सेगमेंट में Swift और Esteem जैसी कारें दे रही थी। इसके अलावा ग्राहकों के पास Ford Ikon और Hyundai Accent जैसे विकल्प भी थे।
आफ्टर-सेल्स सर्विस
जिस समय Fusion को लॉन्च किया गया तब भारतीय बाजार में फोर्ड नई कंपनी थी। तब कंपनी अपना नेटवर्क फैला रही थी और लोगों को आफ्टर-सेल्स सर्विस की चिंता थी।
कम माइलेज
इस कार में कंपनी ने 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया था। कार का इंजन काफी पावरफुल था, हालांकि माइलेज में कम था। पेट्रोल इंजन 10 किमी/लीटर और डीजल इंजन 17 किमी./लीटर का माइलेज देती थी।
मार्केटिंग स्ट्रैटजी
कार काफी शानदार थी। इसमें एबीएस, इंजन इंमोबिलाइजर, क्रंपल जोन और कई ऐसे फीचर्स दिए गए थे जो आजकल की गाड़ियों में ही मिल रहे हैं। हालांकि कंपनी इनका ठीक से प्रचार नहीं कर पाई।