ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM (केटीएम) ने भारत में RC 390 (आरसी 390) और RC 200 (आरसी 200) जीपी एडिशन लॉन्च करने का एलान किया है। ये बाइक केटीएम फैक्ट्री मोटो जीपी रेसिंग मोटरसाइकिल से प्रेरित है। केटीएम आरसी 390 और आरसी 200 की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 3.16 लाख रुपये और 2.14 लाख रुपये है।
नए स्पेशल एडिशन KTM RC 390 और RC 200 को मौजूदा आरसी रेंज के साथ बेचा जाएगा, जिसकी कीमत रेगुर वर्जन जितनी ही है। यानी इन नए मोटरसाइकिल के लिए कोई एक्स्ट्री पैसे नहीं देने होंगे।
नए स्पेशल एडिशन KTM RC GP रेंज के स्टाइलिंग अपडेट्स की बात करें तो, इसमें फेयरिंग पर स्पेशल डिकल्स के साथ ऑरेंज फिनिश और मोटरसाइकिलों के फ्रंट फेंडर शामिल हैं। इसके अलावा, ये मोटरसाइकिलें मैकेनेकिल तौर पप रेगुलर वर्जन के जैसे ही हैं।