भारत में हंटर 350 और स्क्रैम 411 पेश करने के बाद कंपनी जल्द ही दो और नई बाइक्स को पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही नई बुलेट 350 और शॉटगन 650 से पर्दा उठा सकती है। उम्मीद है कि शॉटगन 650 कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा ताकतवर बाइक हो सकती है।
शॉटगन 650
आने वाले कुछ महीनों में कंपनी अपनी नई और सबसे ताकतवर बाइक शॉटगन 650 को भारतीय बाजार में उतार सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें नया 650 सीसी का इंजन दिया जा सकता है जो कंपनी की अन्य बाइक्स के मुकाबले बेहतर और ताकतवर होगा। इस बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया जा सकता है जो 47 हॉर्स पॉवर के साथ 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगाद्ध इसके साथ ही इस बाइक में छह स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। फीचर्स के तौर पर इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, बड़े-चौड़े टायर, अपसाइड डाउन फोर्क जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
बुलेट 350
शॉटगन 650 के अलावा जिस दूसरी नई बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है उसमें नई बुलेट 350 होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई बाइक को पहले के मुकाबले नया और बेहतर 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन से बाइक 20.2 बीएचपी के साथ 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है। नई बुलेट 350 में पांच स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक को नई क्लासिक 350, हंटर 350 और मीटियॉर 350 की तरह ही जे सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। ट्विन शॉक अर्ब्जाबर के अलावा इसमें नए डिस्क्र और ड्रम ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, सिंगल सीट दी जा सकती है।
आठ मॉडल्स बेचती है कंपनी
मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में आठ बाइक्स हैं। इनमें हंटर 350, स्क्रैम 411, क्लासिक 350, मीटियॉर 350, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी, हिमाल्यन और बुलेट जैसी बाइक्स हैं।