अंतरिक्ष के रहस्यों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे वैज्ञानिकों के हाथ एक ऐसी चीज लगी है जिसके बाद दुनिया हैरान है। वैज्ञानिकों ने अतंरिक्ष से आ रहे रहस्यमयी सिग्नल को पकड़ा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, अंतरिक्ष से आ रहे रहस्मयी सिग्नल एलियंस के होने के संकेत दे रहे हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसको लेकर वैज्ञानिक जांच करने में जुटे हुए हैं। एलियंस को लेकर अक्सर दावे किए जाते हैं। अब सवाल यह है कि क्या ब्रह्मांड में इंसान के अलावा कोई और भी प्राणी हैं?
रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों ने कहा है कि रेडियो स्रोत का जो पैटर्न है उसमें कभी डियो सिग्नल्स फिट नहीं हो पाते हैं। अतंरिक्ष से मिल रहे सिग्नल किसी अंजान खगोलीय वस्तु की तरफ इशारा कर रहे हैं। द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में एक रिसर्च प्रकाशित किया गया है जिसमें खगोलविदों ने अपने इस जांच के परिणाम को शेयर किया है। चीफ राइटर जिटेंग वांग का कहना है कि नए सिग्नल की अनोखी बात यह है कि इसमें अधिक ध्रवीकरण है। उन्होंने ये बातें सिडनी यूनिवर्सिटी की प्रेस रिलीज में कही हैं।
रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों ने कहा है कि रेडियो स्रोत का जो पैटर्न है उसमें कभी डियो सिग्नल्स फिट नहीं हो पाते हैं। अतंरिक्ष से मिल रहे सिग्नल किसी अंजान खगोलीय वस्तु की तरफ इशारा कर रहे हैं। द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में एक रिसर्च प्रकाशित किया गया है जिसमें खगोलविदों ने अपने इस जांच के परिणाम को शेयर किया है। चीफ राइटर जिटेंग वांग का कहना है कि नए सिग्नल की अनोखी बात यह है कि इसमें अधिक ध्रवीकरण है। उन्होंने ये बातें सिडनी यूनिवर्सिटी की प्रेस रिलीज में कही हैं।