मानसून ने देश में दस्तक दे दी है और कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है। बारिश की वजह से सड़कों पर कीचड़ और पानी की समस्या हो जाती है। ऐसे में जब कोई गाड़ी सड़क पर तेजी से गुजरती है, तो पैदल चल रहे लोग पर अक्सर कीचड़ पड़ जाता है। ऐसी घटना लगभग सभी लोगों के साथ कभी ना कभी जरूर हुआ होगा। क्या आप इस समस्या से निदान पाना चाहते हैं? अगर आप सड़कों पर चलते समय गाड़ियों से उछलने वाले कीचड़ से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत बढ़िया जुगाड़ है।
दरअसल, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला गाड़ी से पड़ने वाले कीचड़ से बचने के लिए एक इंस्टेंट जुगाड़ लगाती है। इस महिला का जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इस वीडियो को एक-दूसरे से साझा कर रहे हैं।