आज के समय में विज्ञान काफी तरक्की कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी धरती पर कुछ ऐसी रहस्यमय जगहें हैं, जिनका रहस्य सुलझाने में वैज्ञानिक नाकाम रहे हैं। कुछ इसी तरह ही एक जगह दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में भी है, जहां एक झील के ऊपर हर समय बिजली कड़कती रहती है। लेकिन इसके पीछे की वजह के बारे में आजतक नहीं पता चल पाया है। वैसे आसमान में एक ही जगह पर कभी दो बार बिजली नहीं चमकती है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस अनोखे झील के ऊपर हजारों बार बिजली चमकती है।
दुनिया को हैरान कर देने वाले इस रहस्य को 'बीकन ऑफ मैराकाइबो' कहा जाता है। इसके और भी कई नाम हैं, जैसे कि कैटाटुम्बो लाइटनिंग, एवरलास्टिंग स्टॉर्म, ड्रैमेटिक रोल ऑफ थंडर। इस जगह को दुनिया का कुदरती बिजली घर भी कहते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला में कैटाटुम्बो नदी जिस जगह पर मैराकाइबो झील में मिलती है, वहां साल में 260 दिन तूफानी होते हैं। इन 260 दिनों की तूफानी रातों में यहां रात भर बिजली चमकती रहती है।