तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नुसरत जहां और व्यवसायी निखिल जैन की शादी टूटने की चर्चा जोरों पर है। नुसरत का कहना है कि निखिल जैन से उनकी शादी भारत में मान्य नहीं है, ऐसे में उन्हें औपचारिक तलाक की भी जरूरत नहीं हैं। बता दें कि सांसद नुसरत जहां ने एक विस्तृत बयान जारी कर यह साफ किया कि भारतीय कानून के मुताबिक, उनकी शादी वैध नहीं थी और इसके साथ ही यह भी कहा कि तुर्की के कानून के तहत भी ये शादी अवैध थी।
साल 2019 में नुसरत और निखिल की शादी तुर्की में ही डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर हुई थी। लेकिन नुसरत ने इस शादी को अमान्य करार दिया। नुसरत का कहना है कि तुर्की मैरिज रेग्युलेशन के मुताबिक, विदेशी धरती पर होने के कारण यह विवाह समारोह मान्य नहीं है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से भारत और तुर्की के शादी से जुड़े कानून के बारे में बताएंगे।