सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने ऐसी कई फोटो और वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमें से किसी को देखकर हंसी आती है, तो वहीं कई पोस्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। कुछ इसी तरह ही बानेरघट्टा नेशनल पार्क का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बाघ अपने दांतों से एक सफारी गाड़ी को पीछे खींचते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में बाघ की ताकत को देखकर सभी लोग हैरान हैं।
इस वीडियो को मोना पटेल नाम की एक ट्वीटर यूजर ने 15 जनवरी को शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 हजार से अधिक व्यू और हजारों लाइक्स मिल चुके थें। अक्सर लोग सोशल मीडिया पर जंगल में सफारी के दौरान की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ अपने जबड़ों का इस्तेमाल कर टूरिस्ट गाड़ी को पीछे खींच रहा है।
बाघ और सफारी गाड़ी का ये वीडियो क्लिप 1 मिनट 30 सेकेंड का है, जिसे एक अन्य गाड़ी में बैठे हुए किसी टूरिस्ट ने कैद किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाड़ी के पिछले हिस्से में डेंट आ गया है। बाघ जिस गाड़ी को अपने दांतों और जबड़ों से पकड़ कर खींच रहा है, उसमें भी टूरिस्ट बैठे हुए हैं।
बता दें कि ट्विटर पर मोना पटेल ने वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि यह वीडियो बेंगलुरु के नेशनल पार्क का है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि वीडियो किस तारीख का है। मोना पटेल को यह वीडियो उनके वॉट्सऐप पर मिली थी।
वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक हॉर्सपावर एक टाइगर की पावर के बराबर है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसी हरकतों की वजह से उसको टाइगर कहते हैं।