जिस मां ने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसी के साथ बेटों ने ऐसी करतूत कर दी कि इंसानियत शर्मसार हो गई। मामला जानकर आपका सिर भी झुक जाएगा।
मामला चंडीगढ़ का है। हल्लोमाजरा की 82 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला वीरवार को अपनी शिकायत लेकर एडीसी आफिस पहुंची। ठीक ढंग से चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग महिला अपने बेटे के खिलाफ एडीसी के पास दी गई शिकायत पर सुनवाई के लिए आई थी।
संपत्ति पर पूरी तरह कब्जा करके बैठे बेटे ने अपनी मां यानी इस बुजुर्ग महिला को जब घर से बेदखल कर दिया तो इस मुसीबत के वक्त में पांचों बेटियां बुजुर्ग महिला की सहारा बनीं। गुरदियाल कौर ने डीसी आफिस में अपने बेटे के खिलाफ संपत्ति पर पूरी तरह कब्जा करने व घर से बेदखल करने की शिकायत दी थी।
वीरवार को एडीसी राजीव गुप्ता के पास 82 वर्षीय गुरदियाल कौर को उनकी शिकायत पर सुनवाई के लिए बुलाया था। बुढ़ापे के चलते गुरदियाल ठीक ढंग से चल फिर नहीं सकती। जिसके चलते गुरदियाल कौर अपनी पांचों बेटियों के साथ वीरवार को एडीसी आफिस पहुंचीं।
एडीसी आफिस के कमरे के बाहर करीब आधे-पौने घंटे के इंतजार के बाद एडीसी के स्टाफ ने बताया कि आज साहब नहीं आएंगे। इसके बाद गुरदियाल कौर की शिकायत पर बिना सुनवाई किए, उसे अगली तारीख दे दी गई। गुरदियाल कौर को उनकी शिकायत पर सुनवाई के लिए 5 अप्रैल को बुलाया गया है।