आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इन खिलाड़ियों में नीलामी की अंतिम सूची बनाई जाएगी, जिसमें कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही शामिल किया जाएगा, जो अच्छी फॉर्म में हैं और जिन्हें आईपीएल टीमें खरीद सकती हैं। मेगा ऑक्शन में अधिकतम 217 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। इस नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिन्होंने अपने समय में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं है। इन खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस काफी काफी ज्यादा रखा है और नीलामी में उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है।
इस सूची में भारत के कई खिलाड़ी शामिल हैं। ईशांत शर्मा से लेकर स्टीव स्मिथ और सुरैश रैना जैसे खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस करोड़ो में रखा है। कोई भी फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इन पर इतनी बड़ी रकम नहीं खर्च करेगी।
1. ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ईशांत कई सालों से भारत की वनडे और टी-20 टीम से बाहर है। वो सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं और अब उन्हें टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। आईपीएल 2021 में ईशांत दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और तीन मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया था और 8.08 की इकोनॉमी से रन खर्चे थे। इससे पहले भी ईशांत आईपीएल में लगातार महंगे साबित हुए है। इस वजह से कोई भी टीम ईशांत के लिए 1.5 करोड़ रुपये नहीं खर्च करना चाहेगी।
2. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भी आईपीएल में कुछ प्रदर्शन नहीं किया है। स्मिथ पिछले कुछ सालों में तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं। आईपीएल में हर टीम सिर्फ चार ही विदेशी खिलाड़ी शामिल कर सकती है। ऐसे में स्मिथ की धीमी बल्लेबाजी उन्हें बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले कम उपयोगी बनाती है। स्मिथ की जगह वार्नर जैसे खिलाड़ी पहली पसंद हैं, जो तेजी से रन बनाते हैं और बड़ी पारियां भी खेलते हैं।
2021 में स्मिथ ने आठ मैचों में 25.33 की औसत से 152 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.59 का था। पूरे सीजन में वो कोई छक्का नहीं लगा सके थे और उनकी सबसे बड़ी पारी 39 रन की थी। ऐसे में दो करोड़ बेस प्राइस वाले स्मिथ को कोई खरीददार मिलना बहुत मुश्किल है।
3. सुरेश रैना
पिछले कुछ सालों में रैना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 2021 आईपीएल में उन्होंने 12 मैचों में 17.77 के औसत से 160 रन बनाए। इस दौरान सभी विपक्षी टीमों ने उनके खिलाफ जमकर शॉर्ट पिच गेंदबाजी की और रैना अक्सर छोटी गेंदों पर आउट भी हुए। यह उनकी पुरानी कमजोरी रही है। रैना इस कमजोरी से पार नहीं पा रहे हैं। वहीं मेगा ऑक्शन में उन्होंने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा है। ऐसे में शायद ही कोई टीम रैना पर इतनी बड़ी कीमत खर्च करे।
4. दिनेश कार्तिक
कोलकाता के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भी पिछले साल कुछ खास नहीं रहा। 2021 आईपीएल में उन्होंने 17 मैचों में 22.30 के औसत से 223 रन बनाए थे। वहीं भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी वनडे और टी-20 मैच साल 2019 में खेला था। इसके बाद से कार्तिक बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उन पर दो करोड़ रुपये खर्च करने से पहले हर टीम कई बार सोचेगी। कार्तिक को भी इस सीजन कोई खरीददार मिलना मुश्किल है।