टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सोमवार को कहा कि एमएस धोनी ने शानदार काम किया है और लोग उनसे गलत उम्मीद कर रहे हैं। कपिल देव ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से लोग उम्मीद कर रहे हैं कि धोनी 20 साल के बल्लेबाज के समान खेले। धोनी ने जो कुछ भी किया है, वह शानदार है। मगर मुझे लगता है कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि धोनी वैसे खेलें, जैसे 20 या 25 साल की उम्र में खेलते थे, जो कि काम नहीं करने वाला है।'
कपिल देव ने आगे कहा, 'धोनी के पास अनुभव है। अगर वह अपने अनुभव से टीम की मदद करते हैं तो यह अच्छा है। मगर हर किसी को एक बात समझनी होगी कि माही अब 20 साल का नहीं है और दोबारा कभी 20 साल का नहीं होगा। इसलिए वह जो भी कर रहे हैं, अगर वो खुद को उपलब्ध करा रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं तो टीम के लिए बड़ी संपत्ति हैं। उनकी फिटनेस महत्वपूर्ण हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि वह ज्यादा मैच खेलें।'
बता दें कि एमएस धोनी इस समय ब्रेक पर हैं। वह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। धोनी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। उन्हें टीम से बाहर करने और युवाओं को मौका देने की बातें जोरो पर चल रही हैं। धोनी ने खराब फॉर्म के बावजूद वियज हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी से किनारा करना ठीक समझा। बहरहाल, पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव के बयान से धोनी के फैंस को जरूर खुशी मिलेगी।
इसके अलावा कपिल देव ने हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की। देव ने कहा, 'मेरे ख्याल से भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस मानसिकता के साथ गई है कि उसे कप जीतना है। अगर वह नहीं भी जीती तो चिंता की बात नहीं होगी क्योंकि मायने यह रखता है कि आप खेले कैसे। अगर टीम कम गलतियां करके अच्छा खेलती है, तो वह चैंपियन कहलाती है।'
यह पूछने पर कि क्या टीम इंडिया को कोचिंग देने के लिए रवि शास्त्री आदर्श व्यक्ति हैं? इस पर पूर्व कप्तान ने कहा, 'अगर कप्तान और टीम खुश है तो हम किसी पर सवाल क्यों खड़े करे? मुझे उन सवालों का जवाब देना सही नहीं लगता, जो संबंधित न हो। मुझे जवाब देना इसलिए भी पसंद नहीं क्योंकि नहीं पता कि क्या हो रहा है। अगर टीम खुश है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'