आईपीएल 2022 का 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात के लिए इसका महत्व एक अभ्यास मैच ज्यादा नहीं था, लेकिन आरसीबी के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला था। इस मैच में आरसीबी की टीम इसी अंदाज में खेली और आठ विकेट से गुजरात को हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। अब दिल्ली के हारने पर यह टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वहीं, तीन टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
इस मैच में विराट कोहली पुरानी लय में नजर आए तो रन भागने के दौरान वो गुजरात के गेंदबाज आर साई किशोर से भी टकरा गए। हालांकि, इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। मैच से पहले मोहम्मद सिराज गुजरात के कोच आशीष नेहरा के साथ मस्ती करते दिखे। यहां, हम मैच के ऐसे ही रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।