राजधानी देहरादून में रविवार को धूप हल्की रही और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। धूप और बादलों के बीच सुबह से लुका-छिपी का दौर जारी रहा। राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों में सुबह से बादल छाए रहे। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई।
वहीं केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ सहित हरियाली कांठा के ऊपरी तरफ भी हल्की बर्फबारी हुई है। चमोली जिले के ब्रहमताल, भेंकलताल, सूपताल, रूपकुंड, बैदनी बुग्याल, बमोटिया सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, हर्षिल, जानकीचट्टी और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई है।
उत्तराखंड: शनिवार को केदारनाथ में हुई रुक-रुक कर बर्फबारी, चार इंच तक नई बर्फ जमी
वहीं पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी बाजार में शुक्रवार देर रात सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके बाद ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद सुबह थल मुनस्यारी सड़क पर पर्यटकों के वाहन नहीं चढ़ पाए, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
वहीं केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ सहित हरियाली कांठा के ऊपरी तरफ भी हल्की बर्फबारी हुई है। चमोली जिले के ब्रहमताल, भेंकलताल, सूपताल, रूपकुंड, बैदनी बुग्याल, बमोटिया सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, हर्षिल, जानकीचट्टी और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हुई है।
उत्तराखंड: शनिवार को केदारनाथ में हुई रुक-रुक कर बर्फबारी, चार इंच तक नई बर्फ जमी
वहीं पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी बाजार में शुक्रवार देर रात सीजन का पहला हिमपात हुआ। इसके बाद ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद सुबह थल मुनस्यारी सड़क पर पर्यटकों के वाहन नहीं चढ़ पाए, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।